बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा विधायक कैलास गहतोड़ी की दीर्घ आयु की कामना को लेकर बनबसा कैनाल स्थित वली बाबा की मजार में चढ़ाई चादर,देश के अमन चैन की मांगी दुआ

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के विधायक कैलास गहतोड़ी के दीर्घ आयु कामना व देश भर में खुशहाली की कामना को लेकर चम्पावत जिला बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड सुराज खान, गुड्डू के नेतृत्व में बनबसा कैनाल स्थित वली बाबा की मजार में चादर चढ़ाई।इस अवसर पर अल्पसंख्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुनीर खान व टनकपुर व बनबसा अल्पसंख्यक मोर्चो के मंडल अध्यक्ष शब्बीर हुसैन व शहंशाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओ ने बनबसा कैनाल स्थित सैय्यद वली बाबा की मजार में पहुँच जंहा चादर चढ़ाई वही विधायक कैलास गहतोड़ी की दीर्घायु की दुआ मांग क्षेत्र व देश की खुशहाली को लेकर अरदास की।इस अवसर स्थानीय लोगो को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

वही मीडिया से रूबरू होते हुए अल्पसंख्यक बीजेपी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी चम्पावत सुराज खान,गुड्डू ने कहा कि 15 अगस्त के दिन चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी जी का जन्मदिन है।इसलिए उनकी दीर्घायु व सफल जीवन की कामना को लेकर चम्पावत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बनबसा के कैनाल स्थित सैय्यद वली बाबा की मजार में चादर चढ़ा अरदास की गई है।सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वली बाबा से कामना की है कि विधायक कैलास गहतोड़ी जी को दीर्घायु अता फरमा क्षेत्र व देश मे खुशहाली हो।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *