बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा विधायक कैलास गहतोड़ी की दीर्घ आयु की कामना को लेकर बनबसा कैनाल स्थित वली बाबा की मजार में चढ़ाई चादर,देश के अमन चैन की मांगी दुआ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के विधायक कैलास गहतोड़ी के दीर्घ आयु कामना व देश भर में खुशहाली की कामना को लेकर चम्पावत जिला बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड सुराज खान, गुड्डू के नेतृत्व में बनबसा कैनाल स्थित वली बाबा की मजार में चादर चढ़ाई।इस अवसर पर अल्पसंख्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुनीर खान व टनकपुर व बनबसा अल्पसंख्यक मोर्चो के मंडल अध्यक्ष शब्बीर हुसैन व शहंशाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओ ने बनबसा कैनाल स्थित सैय्यद वली बाबा की मजार में पहुँच जंहा चादर चढ़ाई वही विधायक कैलास गहतोड़ी की दीर्घायु की दुआ मांग क्षेत्र व देश की खुशहाली को लेकर अरदास की।इस अवसर स्थानीय लोगो को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

वही मीडिया से रूबरू होते हुए अल्पसंख्यक बीजेपी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी चम्पावत सुराज खान,गुड्डू ने कहा कि 15 अगस्त के दिन चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी जी का जन्मदिन है।इसलिए उनकी दीर्घायु व सफल जीवन की कामना को लेकर चम्पावत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बनबसा के कैनाल स्थित सैय्यद वली बाबा की मजार में चादर चढ़ा अरदास की गई है।सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वली बाबा से कामना की है कि विधायक कैलास गहतोड़ी जी को दीर्घायु अता फरमा क्षेत्र व देश मे खुशहाली हो।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles