भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खटीमा अजय सिंह “अज्जू” के अभिनंदन समारोह में उमड़ा जनसमुदाय, विधायक पुष्कर सिंह धामी ने थपथपाई अजय की पीठ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा छात्रसंघ अध्यक्ष पद को सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले अजय सिंह “अज्जू” का भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनने के बाद भी लोकप्रियता ग्राफ कायम है। बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनने पर खटीमा के चकरपुर में आयोजित मंडल अध्यक्ष के स्वागत समारोह में उमड़ी स्थानीय भीड़ ने अज्जू के उभरते हुए जनप्रिय नेता बनने की ओर इशारा कर दिया है।

गौरतलब है कि 2022 चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन के रूप में नई कार्यकारिणी व युवा मोर्चा का गठन कर रही है। वही खटीमा में ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू के स्वागत व अभिनंदन समारोह खटीमा के चकरपुर में समारोह का आयोजन हुआ। स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर नवनियुक्त ग्रामीण मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष अजय सिंह जी का स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीमान्त क्षेत्र की उमड़ी जनता को देख क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी भी गदगद नजर आए।नवनियुक्त ग्रामीण मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू की पीठ थपथपा गए।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

खटीमा विधानसभा के चकरपुर रामलीला मैदान में आयोजित ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू को अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी मिलने पर स्वागत व अभिनन्दन समारोह में विधायक धामी के साथ भाजपा संगठन के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे अजय सिंह अज्जू के स्वागत व सम्मान समारोह में उमड़ी भीड़ इस युवा के जनप्रिय नेता बनने होने की और इशारा करती नजर आई। विधायक धामी ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री अनेकों कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी भी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उत्तराखंड के विकास व जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी आगे बढ़ रही है। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि युवा मोर्चा के पदाधिकारी केंद्र द्वारा सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।वही विधायक पुष्कर धामी ने ग्रामीण मंडल भाजयुमो अध्यक्ष बनने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू को शुभकामनाएं दे उनका अभिनन्दन किया।साथ ही बेहतरीन कार्यक्रम के लिए अजय सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई। वह इस अवसर पर विधायक धामी ने यह भी कहा कि अजय सिंह अज्जू जहां छात्र संघ अध्यक्ष के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में संगठन की सीढ़ियों को चल रहे हैं। उनका भविष्य बीजेपी परिवार में उन्हें उज्जवल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

” भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनने के बाद उनके स्वागत व अभिनंदन समारोह का जहां अजय सिंह अज्जू ने कार्यक्रम में आये समस्त लोगो का अभिवादन किया साथ ही सभी को विश्वास दिलाया कि वह लगातार क्षेत्र की समस्याओं व जनता के हितों के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे। “

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

वही कार्यक्रम में भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन कन्याल,व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भैरव दत्त पांडे, भोला दत्त पांडे, कृपाल सामंत, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर कन्याल, नंदन सिंह सामंत अमित पांडे रमेश चंद्र जोशी विनोद जोशी गंभीर सिंह धामी मन्नू मेहर,गोविंद सिंह ,मोहनी पोखरिया,विमला मुड़ेला,अंजू देवी,धन सिंह,सावित्री कन्याल,सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles