भाजपा प्रवक्ता पर उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने का आरोप लगा विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी ने टनकपुर में सरकार का पुतला फूंक किया जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रवक्ता पर उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगा कहने से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध जताया।आप प्रवक्ता शर्मा ने आप के द्वारा 300 यूनिट बिजली फ़्री के बयान के बाद भाजपा में इतनी बौखलाहट आ गई कि उनके प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता के लिए अभ्रद टिप्पणिया करने लगे । इसके विरोध में आज टनकपुर में आप कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभाकर उनियाल ने सीधे उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कह दिया ,भाजपा को जवाब देना होगा और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी होगी।आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो भाजपा में बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने लगे , जब उत्तराखंड के नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो उत्तराखंड की जनता को क्यों नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज चम्पावत विधानसभा के साथ साथ उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और मांग कर रही है की भाजपा को अपने इस अभद्र बयान पर उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

इस बावत आम आदमी पार्टी चम्पावत ने टनकपुर के शास्त्री चौक पर एकत्रित होकर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन में आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा , जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट , संगठन मंत्री दिनेश रावत , नाजरा ,कुसुमलता , पूजा देवी,मोहम्मद अनीस, उस्मान, नरेश गुप्ता ,मीनावती, अरुण कुमार, बसंती, बीना अभिषेक, कन्हैया, निशा ,अनिता देवी आदि रहे ।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles