पूर्वोत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनने पर भाजपाइयों ने विकल का किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उत्तराखंड)-पूर्वोत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनने पर सितारगंज में भाजपाइयों ने खूब सिंह विकल का भव्य स्वागत किया।सितारगंज भाजपा की नगर मण्डल कार्यकारणी द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता का माल्यार्पण कर सम्मान समारोह में हार्दिक अभिनन्दन किया।

सम्मान समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्वोत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के नवनियुक्त सदस्य खूब सिंह ‘विकल’ ने कहा कि भाजपा एक विचार है और राष्टवाद के मिशन के लिए काम करती है। उस दिशा में पार्टी के कार्यकर्ता अनवरत रूप से लगे हैं।विकल भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल कार्यकरिणी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपाइयों ने विकल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

भाजपा नगर मंडल द्वारा श्री रामलीला भवन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता खूब सिंह विकल को भारत सरकार, रेल मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य बनने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री विकल ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के विचार पर अग्रसर भाजपा राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का न केवल ख्याल रखती है वरन, कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का भी काम करती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री विकल के रेलवे समिति में शामिल होने से सितारगंज को जो सम्मान मिला है, वह अतुलनीय है। इस दौरान भाजपाइयों ने मिष्ठान भी वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश त्यागी, सुरेश जैन, विपिन मित्तल, सर्वजीत माटा, मुन्ना लाल रस्तोगी, मीडिया प्रभारी नवीन भट्ट, अरविन्द चौरसिया, दीपक गुप्ता, मंडल महामंत्री आदेश चौहान, सरफराज अंसारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, सूर्य नारायण, अभिषेक जैन, ललित जोशी आदि उपस्थित रहे। संचालन आदेश चौहान ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles