टनकपुर नगर पालिका सभागार में हुआ बोर्ड की बैठक का आयोजन, दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव हुए पारित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- बुधवार की शाम पालिका सभागार में चेयरमेन विपिन वर्मा की अध्यक्षता और अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे दो दर्जन से भी अधिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये l पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन कर आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत करने के उपरान्त बोर्ड बैठक प्रारम्भ की गयी।

बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा 2023 -24 का बजट पढ़ा गया और लाभ का बजट विवरण अनुसार सदन के पटल पर रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

बोर्ड की बैठक में वर्षा काल को देखते हुये सम्पूर्ण नगर क्षेत्र के नालो / नालियों एवं बन्द नालो की सफाई हेतु जे०सी०बी० लगाकर तली झाड सफाई कराने एवं बन्द नालियों को खोले जाने, जनहित में विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्यो की स्वीकृति किये जाने, राजस्व विभाग की भूमि पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के खाली प्लॉट को वेन्डिंग जोन और कम्यूनिटी हॉल बनाने के लिए भूमि हस्तानान्तरण हेतु अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री को भेजे जाने, शहीद विकान्त द्वार बनाये जाने, विवेकानन्द सिटीजन लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों हेतु ए०सी० लगाये जाने, पालिका के पर्यावरण मित्रो एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्म वर्दी बूट, रेनकोट, कय करने एवं स्वास्थ्य आहरण परितोषक तथा कर्मचारियों के सामूहिक बीमा धनराशि के भुगतान पर कार्यवाही करने पर सर्व सहमति व्यक्त करते हुए लगभग दो दर्जन प्रस्ताव पास किये गये l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

इस दौरान सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, योगेश पाण्डेय, सविता बिष्ट, मनोनित सदस्य केदार दत्त जोशी, कलावती कापड़ी, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरि० सहा0 विनोद चन्द्र बिष्ट, वरि० लि० श्री बसन्त राज चन्द उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles