ब्रेकिंग- मिठाई की दुकान में हुआ सिलेंडर का धमाका, दस के लगभग हुए घायल चार की हालत गंभीर,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खानपुर(हरिद्वार)- हरिद्वार जिले के खानपुर के मंगलौर में बालाजी स्वीट शॉप पर गैस सिलेंडर में अचानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई इस धमाके में लगभग दस लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।प्रशासन की टीम इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुँच चुकी है।

मिठाई की दुकान में हुआ सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि धमाके ने कई लोगो को घायल करने के साथ दुकान को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान के धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए साथ ही पुलिस और दमकल के अधिकारी होटल के बेसमेंट में रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं। ताकि और घायलों को भी बाहर निकाला जा सके फिलहाल एक घायल युवक को बाहर निकाला गया है जिसकी हालत गंभीर बनी है।

मंगलौर के बालाजी मिठाई की दुकान में हादसा होने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना स्थल पर भारी भीड़ को मौके से भगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल पुलिस अधिकारी रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं वही धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए धमाके में मिठाई की दुकान के पहली मंजिल को भी भारी नुकसान पहुंचा है मौके पर मौके पर तमाम अधिकारी ओर दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया है।घटना स्थल पर नमामि बंसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की व स्वप्न किशोर सिंह एसपी देहात पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू में जुटे हुए है।फिलहाल इस दुर्घटना में घायलों को प्रशासन की टीम द्वारा इलाजे हेतु अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page