ब्रेकिंग खटीमा
एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्यासी दीपक सिंह मुडेला खटीमा महाविद्यालय की छत पर चढ़े,
एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्यासी अशर्फी लाल ने दीपक सिंह के नामांकन पर आपत्ति जताई थी,
आपत्ति में वर्ष 2022 में दीपक व अन्य के खिलाफ एसटीएससी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था,जो की न्यायालय में विचाराधीन है,
एनएसयूआई प्रत्यासी ने आत्महत्या की चेतावनी दे महाविद्यालय की छत पर चढ़ जताया आपत्ति का विरोध,
महाविद्यालय चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा आज होनी है छात्र संघ के विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्यासियों की घोषणा,
दीपक मुडेला प्रकरण पर महाविद्यालय के चुनावी प्रभारी ने साय चार बजे तक फैसला लिए जाने की करी घोसना,
महाविद्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,
दीपक मुडेला समर्थक छात्र छात्राएं महाविद्यालय में मौके पर जमे हुए,