ब्रेकिंग टनकपुर- तेज आंधी में गिरे पाकड़ के पेड़ की चपेट में आने से टनकपुर में दो की मौत, छह घायल,देखे राहत बचाव वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर में गुरूवार की देर शाम चली आधी में पाकड़ का विशालकाय पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया पेड़ के साथ ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा पोल भी गिर गया l पेड़ के नीचे एक ई रिक्शा और कार दब गयी l हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है l

मौके पर पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगो की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया l इस हादसे के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रेलवे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है l समय रहते अगर रेलवे ने विशालकाय पेड़ो की लॉगिंग कराई होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न हो पता l विगत वर्ष भी रेलवे की जमीन में पाकड़ का पेड़ गिरने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी है l
आपको बता दें देर शाम आयी आंधी ने दो लोगो की जिंदगी को लील लिया है, अभी भी चार लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है l दो लोग खतरे से बाहर बताये जा राहे है l घटनाक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड में रेलवे भूमि पर खड़ा विशालकाय पेड़ आंधी के दौरान सड़क पर गिर गया l जिसके नीचे ई रिक्शा और उस में बैठे हुए लोग दब दब गये l पेड़ इतना विशालकाय कि उसको काटने में फायर सर्विस के पसीने छूट गये l बड़ी मुश्किल से पुलिस फायर और स्थानीय लोगो ने दबे हुए लोगो को बाहर निकाला जिनमे से दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी l छः घायलों को तुषार हॉस्पिटल और उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगो की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कार दिया गया है और दोनों शवों को पीएम के लिए मोर्चरी में रखा गया है l


बचाव कार्य में लगे एक 18 वर्षीय स्थानीय युवा सुभान पुत्र नन्हे घायल हो गया l उसकी वूड कटर में आने से ऊँगली ही कट गयी जिसका उपचार किया जा रहा है l हादसे में 17 वर्षीय मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश निवासी संजय नगर बरेली यूपी और 60 वर्षीय मो उमर पुत्र छिद्दा निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत यूपी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं 30 वर्षीय जब्बार हुसैन निवासी मनिहारगोठ सहित चार l लोगो की गम्भीत हालत की देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles