मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर 28 हेक्टेयर इलाके में अवैध खनन का कारोबार जारी,अवैध खनन से जुड़े वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी,प्रशासन हुआ अलर्ट,आप भी देखे वायरल वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अवैध खनन से जुड़ा वायरल वीडियो

टनकपुर(चम्पावत)- पूरे प्रदेश में 15 जून के बाद जहां नदी नालों में खनन कार्यों पर रोक लग जाती है।लेकिन बरसात के सीजन में कई इलाकों अवैध खनन की सूचनाएं फिर भी सामने आती रहती है।ताजे मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत के टनकपुर शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके के 28हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण कर खनन सामग्री मजदूरों द्वारा छनवाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है।टनकपुर इलाके में सोशल मीडिया में वायरल हुए ताजे वीडियो में नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके में छन्ना लगाकर खनन सामग्री को मजदूरों द्वारा छानने का वीडियो सामने आने के बाद अवैध खनन से जुड़े स्थानीय लोगो के नाम भी वीडियो में सामने आए है। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला शख्स स्थानीय प्रधान पति गणेश व दीवान सिंह का नाम लेता नजर आ रहा है।साथ ही 28हेक्टेयर में ग्रामीणों के खनन कार्य के पूर्व में विरोध करने की बात कह गांव में अवैध खनन कर खनन सामग्री को छानने को गलत बता रहा है।साथ वह वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला शख्स शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा 28हेक्टेयर खनन के विरोध में स्थानीय युवाओं पर हुए मुकदमों से तमाम परेशानियों की बात कह स्थानीय प्रधान पति गणेश व दीवान सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा खनन कार्य को किए जाने की गलत बता वीडियो को वायरल करने की बात कह रहा है।

अवैध खनन से जुड़ा दूसरा वायरल वीडियो

हम आपको बता दे की पूर्व में खनन निकासी के दौरान उचौलीगोठ के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में रीवर ट्रेनिग के तहत खनन निकासी के पट्टे जारी किये गये थे। लेकिन ग्रामीणों ने गांव में भू कटाव और बाढ़ की सम्भावनाओ को देखते हुए खनन निकासी का जमकर विरोध किया ।ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन को खनन निकासी बंद करने का फैसला लेना पड़ा l लेकिन खनन का विरोध करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कई ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज हुए थे।
लेकिन अब जिस क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन द्वारा करवाये जा रहे खनन का विरोध किया जा रहा था वही अब बरसात के सीजन में गांव के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे मोटी कमाई की जा रही थी।जिसकी पोल स्थानीय ग्रामीण द्वारा वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद खुली है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
हिमांशु कफल्टिया उपजिलाधिकारी,टनकपुर(चंपावत)

28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में जो लोग विरोध के अगवा बने थे। वही लोग शारदा नदी 28 हेक्टेयर से आरबीएम का अवैध भंडारण कर छनाई कराके राजस्व को जमकर चूना लगा रहे है। जिस क्षेत्र में अवैध भंडारण कर खनन सामग्री छनाई का अवैध खेल चल रहा है वहा तक मुख्य सड़क से नदी के मुहाने तक पहुँचे सीसी सड़क निर्माण कार्य मे भी सूत्रों के अनुसार जमकर अवैध खनन सामग्री लगाए जाने की बात अब सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

वहीं इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया टनकपुर ने बताता की वायरल वीडिओ के द्वारा अवैध खनन का मामला संज्ञान में आया है l घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की जाएगी और अवैध खनन करने वाले लोगो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा lफिलहाल सीएम की विधानसभा में अवैध खनन का खेल वायरल वीडियो के माध्यम से उजागर होने के बाद वन विभाग व प्रशासन इस बात की जानकारी जुटाने में जुटा है कि 28 हेक्टेयर खनन का विरोध कुछ सफेद पोशों द्वारा स्थानीय लोगो को बरगला कर सिर्फ इसलिए तो नही किया गया।कि वह लोग उस स्थान से अवैध खनन की अपनी मंशाओं को पूरा कर चांदी काट सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page