उधमसिंहनगर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 04 आरोपियों को खटीमा से किया गिरफ्तार,लम्बे समय से चल रहा था देह व्यापार का खेल,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा राजीव नगर में देह व्यापार का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया भंडा फोड़

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध जहां लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही इसी क्रम में दिनांक 20/09/2022 को एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर बसंती आर्य को सूचना मिली कि खटीमा थाना झनकईया क्षेत्र में राजीव नगर कपूर कालोनी में एक महिला द्वारा काफी समय से अपने घर पर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहाँ पर आये दिन युवक-युवतियों की भीड लगी रहती है जिस कारण मौहल्ले में रहने वाले नव युवक युवतियों पर इसका दुष्प्रभाव पड रहा है और वहां आने जाने वाले शहर के लोगो को काफी शर्मिंदगी हो रही है एवं कालौनी का माहौल खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को किया संबोधित,प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथ प्रदर्शक - मुख्यमंत्री

इस सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी आर्य द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती के घर पर अपनी टीम के साथ छापेमारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित 01 युवक व अन्य 02 युवतियाँ कुल 04 व्यक्ति अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। पूछताछ पर पकडे गये युवक- युवतियों द्वारा बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए हम लोग मिलकर काफी समय से इस कार्य को करते है मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री आदि भी बरामद होने पर संचालिका सहित चारों ‘युवक व युवतियों के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 3/4/5/6/7/8 अनै0 व्यापार निवारण अधि0 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन

अनैतिक देह व्यापार में पुलिस द्वारा पकड़े अभियुक्तों में 1-आरती उर्फ अंजली ढाली पत्नी रणजीत ढाली निवासी राजीवनगर कपूर कालोनी थाना झनकईया, जनपद उ0सि0नगर, उम्र 52 वर्ष (संचालिका)
2-ममता पत्नी प्रीतम निवासी राजीवनगर पकड़िया, वार्ड नं0-11, थाना झनकईया, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष |
3- सुनीता देवी पत्नी प्रेम राम निवासी बूढ़ाबाग इन्द्रपुरी चकरपुर थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष ।
4- नन्द किशोर मौर्य पुत्र स्वo बच्चूलाल, निवासी ग्राम बण्डिया, पो०- जमौर, तहसील व थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष आदि

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,

वही छापेमार कार्यवाही के दौरान बरामदा आरोपियों से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो UKO6AH-5156-01 नकद धनराशि – 17,300 बरामद किए।इसके अलावा चार मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के , प्लास्टिक के कट्टों से बनाया गया एक गद्दा व अन्य आपत्तिजनक सामाग्री हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles