चम्पावत उप चुनाव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने संभाला मोर्चा,बनबसा में मुख्यमंत्री के लिए वोट मांग रिकॉड मतों से जीत की कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- विधानसभा चम्पावत उपचुनाव में सीएम के पक्ष में भारी मतदान को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्रियों ने भी कमर कस ली है।विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जहां प्रचार प्रसार में जुटे है।वही उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या विधानसभा के तराई बनबसा मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी बनबसा में आकर विधिवत रूप से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।आम मतदाता के अलावा महिलाओ व दलित समाज के बीच भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मंत्री रेखा आर्य को संगठन द्वारा दी गई है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार उपचुनाव प्रचार हेतु बनबसा मंडल में पहुंच स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। उसके बाद बनबसा के बूथ संख्या 90 , 91और 94 में आकर महिलाओ को धामी सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा कि जनता विकास के आधार पर वोट करे। वहीं माननीय मंत्री रेखा आर्या जी ने पाटनी तिराहा आकर पार्टी चुनाव कार्यालय में भी संगठन के तमाम प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों जिसमे विभिन्न बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री व प्रवासी प्रभारी शामिल रहे, से चुनावी चर्चा की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि ये चुनाव मात्र एक विधानसभा का नहीं है बल्कि ये मुख्यमंत्री का चुनाव है जहाँ से हमें सीएम पुष्कर सिंह धामी जी को भारी मतों से जिताकर उनके उत्तराखंड के विकास के प्रति संकल्प को मजबूती देनी है। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने कम समय में कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें अन्त्योदय के तहत साल में तीन गैस रिफिल सिलेंडर देनकर महिलाओं का आर्थिक बोझ कम किया है। वहीं मंत्री गुदमी शक्ति केंद्र में भी पहुंची जहां पर भाजपा के पक्ष में महिलाओ व स्थानीय जनता का अपार जन समर्थन देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

मंत्री रेखा आर्य के प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष बनबसा संदीप पाठक , मंडल महामंत्री हरीश पांडेय, प्रवासी प्रभारी गौरव पांडेय, आदित्य चौहान प्रदेश मंत्री , गुदमी शक्ति केंद्र के संयोजक केशव सिंह खोलिया, दीपक रजवार मंडल प्रभारी, गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा , सहित अन्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page