चम्पावत उप चुनाव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने संभाला मोर्चा,बनबसा में मुख्यमंत्री के लिए वोट मांग रिकॉड मतों से जीत की कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- विधानसभा चम्पावत उपचुनाव में सीएम के पक्ष में भारी मतदान को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्रियों ने भी कमर कस ली है।विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जहां प्रचार प्रसार में जुटे है।वही उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या विधानसभा के तराई बनबसा मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी बनबसा में आकर विधिवत रूप से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।आम मतदाता के अलावा महिलाओ व दलित समाज के बीच भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मंत्री रेखा आर्य को संगठन द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार उपचुनाव प्रचार हेतु बनबसा मंडल में पहुंच स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। उसके बाद बनबसा के बूथ संख्या 90 , 91और 94 में आकर महिलाओ को धामी सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा कि जनता विकास के आधार पर वोट करे। वहीं माननीय मंत्री रेखा आर्या जी ने पाटनी तिराहा आकर पार्टी चुनाव कार्यालय में भी संगठन के तमाम प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों जिसमे विभिन्न बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री व प्रवासी प्रभारी शामिल रहे, से चुनावी चर्चा की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन,जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि ये चुनाव मात्र एक विधानसभा का नहीं है बल्कि ये मुख्यमंत्री का चुनाव है जहाँ से हमें सीएम पुष्कर सिंह धामी जी को भारी मतों से जिताकर उनके उत्तराखंड के विकास के प्रति संकल्प को मजबूती देनी है। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने कम समय में कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें अन्त्योदय के तहत साल में तीन गैस रिफिल सिलेंडर देनकर महिलाओं का आर्थिक बोझ कम किया है। वहीं मंत्री गुदमी शक्ति केंद्र में भी पहुंची जहां पर भाजपा के पक्ष में महिलाओ व स्थानीय जनता का अपार जन समर्थन देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मंत्री रेखा आर्य के प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष बनबसा संदीप पाठक , मंडल महामंत्री हरीश पांडेय, प्रवासी प्रभारी गौरव पांडेय, आदित्य चौहान प्रदेश मंत्री , गुदमी शक्ति केंद्र के संयोजक केशव सिंह खोलिया, दीपक रजवार मंडल प्रभारी, गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा , सहित अन्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles