कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बनबसा के विभिन्न इलाकों में चौपाल लगा आमजनता से किया संवाद,विकास के लिए सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चम्पावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनबसा मंडल में लगातार जनता के बीच रहकर प्रचार प्रसार कर रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चम्पावत विधानसभा की जनता को विकास हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भारी मतों से जिताने की अपील की है। इस अवसर पर मंत्री आर्य द्वारा मंडल बनबसा के शक्तिकेन्द्र फागपुर के बूथ संख्या 150 एवं 111 में चौपाल लगाकर जनता को संबोधित किया गया। । साथ ही उन्होंने डोर टू डोर कैम्पेन भी किया और लोगो को भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।

मंत्री लगातार बनबसा में प्रवास के दौरान अपने चुनावी दौरों के बीच बूथों को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न बूथों में जाकर चौपाल लगाकर वोटर्स से मुख्यमंत्री धामी के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बूथ 150 और 111 में जाकर चौपाल लगाई । इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को भी माननीय मंत्री जी के सामने रखा। जिसमें से सड़क , पानी राशनकार्ड , पेंशन सहित वन भूमि के मामले रहे। माननीय मंत्री महोदय ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए। बावजूद इसके ग्रामीणों ने कैबिनेट मिनिस्टर श्रीमती रेखा आर्या जी से कहा कि आप निश्चिन्त हो जाइए इन बूथों से शतप्रतिशत वोट मुख्यमंत्री श्री धामी जी को ही पड़ेगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा की सीएम पुष्कर धामी चम्पावत विधानसभा में विकास के नए आयामों को स्थापित करेंगे। और निश्चित ही सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं।

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, अमित चौहान जिलाउपाध्यक्ष उधमसिंह नगर युवा मोर्चा, संजय जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बनबसा, ललिता देवी बीडीसी मेम्बर फागपुर , बूथ अध्यक्ष भुवन लाल , कैप्टन जगदीश जी , बूथ अध्यक्ष 111 राजेंद्र प्रसाद जी, पूर्व प्रधान श्रीमती गीता देवी , रिटायर्ड आरनेरी कैप्टन जगदीश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page