कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बनबसा के विभिन्न इलाकों में चौपाल लगा आमजनता से किया संवाद,विकास के लिए सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चम्पावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनबसा मंडल में लगातार जनता के बीच रहकर प्रचार प्रसार कर रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चम्पावत विधानसभा की जनता को विकास हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भारी मतों से जिताने की अपील की है। इस अवसर पर मंत्री आर्य द्वारा मंडल बनबसा के शक्तिकेन्द्र फागपुर के बूथ संख्या 150 एवं 111 में चौपाल लगाकर जनता को संबोधित किया गया। । साथ ही उन्होंने डोर टू डोर कैम्पेन भी किया और लोगो को भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

मंत्री लगातार बनबसा में प्रवास के दौरान अपने चुनावी दौरों के बीच बूथों को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न बूथों में जाकर चौपाल लगाकर वोटर्स से मुख्यमंत्री धामी के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बूथ 150 और 111 में जाकर चौपाल लगाई । इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को भी माननीय मंत्री जी के सामने रखा। जिसमें से सड़क , पानी राशनकार्ड , पेंशन सहित वन भूमि के मामले रहे। माननीय मंत्री महोदय ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए। बावजूद इसके ग्रामीणों ने कैबिनेट मिनिस्टर श्रीमती रेखा आर्या जी से कहा कि आप निश्चिन्त हो जाइए इन बूथों से शतप्रतिशत वोट मुख्यमंत्री श्री धामी जी को ही पड़ेगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा की सीएम पुष्कर धामी चम्पावत विधानसभा में विकास के नए आयामों को स्थापित करेंगे। और निश्चित ही सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, अमित चौहान जिलाउपाध्यक्ष उधमसिंह नगर युवा मोर्चा, संजय जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बनबसा, ललिता देवी बीडीसी मेम्बर फागपुर , बूथ अध्यक्ष भुवन लाल , कैप्टन जगदीश जी , बूथ अध्यक्ष 111 राजेंद्र प्रसाद जी, पूर्व प्रधान श्रीमती गीता देवी , रिटायर्ड आरनेरी कैप्टन जगदीश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles