कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत फिर भड़के,आप भी जाने क्या है माजरा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- कोरोना संक्रमित भांजी को देखने पहुंचे कोविड प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत ऑक्सीमीटर के गलत रीडिंग दिखाने पर भड़क गए। दरअसल अपनी भांजी के हालचाल पूछने के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन स्तर मापने को कहा, तो ऑक्सीजन स्तर 78 आया।रीडिंग पर विश्वास न होने पर उन्होंने स्वयं के पास उपलब्ध ऑक्सीमीटर से चेक किया, तो ऑक्सीजन स्तर 95 आया। गलत रीडिंग देने वाला ऑक्सीमीटर बाजार से 1700 रुपये में खरीदा गया था। जो वास्तविक कीमत से अधिक राशि में खरीदा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

इन दिनों कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर समेत अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों में नकली दवाओं की भी शिकायत आई है। डुप्लीकेट ऑक्सीमीटर के शिकार स्वयं कोविड प्रभारी मंत्री हरक सिंह के परिजन भी हुए हैं। दरअसल मंत्री की एक भांजी कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में उसका ऑक्सीमीटर में ऑक्सीजन स्तर 95 आया था। जिस पर उसे होम आइसोलेट करने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

मंत्री हरक सिंह ने डुप्लीकेट उपकरणों के बिक्री पर नाराजगी जताते हुए श्रीनगर, पौड़ी व कोटद्वार में एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व सीओ की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए यह टीम औचक निरीक्षण करेगी। यह टीम मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर दवाओं और उपकरणों के सैंपल लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भवाली स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हीरक जयंती समारोह में की शिरकत,वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करऐतिहासिक सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों एवं कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles