सितारगंज के अमरिया चौक पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फहराया उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज,अमरिया चौक का नाम हुआ तिरंगा चौक,भारी संख्या स्थानीय आवाम ने की कार्यक्रम में शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर) –सितारगंज के अमरिया चौराहे पर उत्तराखंड का सबसे ऊंचा 208 फीट ऊंचा तिरंगा सितारगंज विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा मंगलवार को फहराया गया। साथ ही इस अवसर पर सितारगंज के अमरिया चौराहे का नाम भी बदलकर तिरंगा चौराहा रखा गया। तिरंगा फहराने के दौरान राष्ट्रगान के साथ देश के अमर शहीदों को स्मरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से मिली जानकारी अनुसार सितारगंज के अमरिया चौराहे पर फहराये गए तिरंगे की ऊचाई 208 फिट बताई गई है। वहीं तिरंगे को लगाने में विधायक निधि से लगभग 38 लाख रुपए का खर्च किया गया है।वही सितारगंज से पहले रुद्रपुर में भी ऊंचा तिरंगा फहराया गया था लेकिन अब सितारगंज में उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया है। तिरंगा फहराने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

तिरंगा फहराने के दौरान काफी भारी संख्या स्थानीय आवाम मौजूद रही। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने इसे सितारगंज के लिए गौरवान्वित पल बताया।उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को देश की आन बान शान बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अमर शहीदों व देश की वीर सेनानियो को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान,वरिष्ट बीजेपी नेता,खतीब मलिक,अमरजीत कटवाल, वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह,मंत्री प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे,दया नंद तिवारी,सरफराज अंसारी, जया जोशी,त्रिलोक बिष्ट,ताहिर मालिक सहित सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय स्थानीय आवाम मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles