पूर्व MLAचम्पावत हेमेश खर्कवाल आमजन को राहत देने की मांग को लेकर तहसील में गरजे,राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज आमजन को राहत देने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

टनकपुर(चम्पावत)- कोरोना की दूसरी लहर के चलते आर्थिक परेशानियों में फंसे आमजन को बिजली के बिल, हाउस टैक्स, पानी के बिल, गाड़ियों के टैक्स और बैंकों की लोन की किस्तों से छूट दिलाने के लिए चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ तहसील टनकपुर में पहुँच प्रदर्शन किया।पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आम जनता को विभिन्न प्रकार के टैक्सो और किस्तों से राहत देने की मांग की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

चंपावत जनपद की टनकपुर तहसील में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि कोरोना काल में व्यापारी और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर रहे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके चलते आम जनता बिजली के बिल, हाउस टैक्स, पानी के बिल, गाड़ियों के टैक्स और बैंकों की लोन की किस्तें चुकाने में असमर्थ है।लेकिन इस सबके बावजूद भाजपा की केंद्र व भाजपा सरकारों को आमजन की परेशानियों से कोई सरोकार नही दिख रहा है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना काल को देखते हुए आम जनता को समस्त प्रकार के करो और किस्तों से राहत दे। ताकि आम जनमानस कारोबारी और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर रहे लोगों को कुछ राहत मिल सके।वरना आमजन के हितों व राहत देने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisement

टनकपुर तहसील की नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के माध्यम से राष्ट्रपति को हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में ज्ञापन भेजने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी,सुभाष चंद, भैरव दत्त जोशी, गोपाल बिष्ट, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल, जगदीश सिंह बिष्ट, सतीश पांडे, कामरान अंसारी,इंद्रदेव विश्वकर्मा, अशोक मुरारी, दीपक पांडे, चंदन बिष्ट, विनोद उपरेती, नीरज मिश्रा, आनंद यादव, रूपेश कुमार, कमल पंत,रमेश निषाद, नंदू सक्सेना, आनंद यादव, दीपक नाथ, विक्रम सिंह महर, अजहरुद्दीन, सौरभ गिरी, हनीफ अंसारी, दीपक राय, हिम्मत सिंह चिल्लवाल, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *