दिल्ली दौरे से सीधे चम्पावत की जनता के बीच पहुंच सीएम धामी ने किया तूफानी प्रचार,बनबसा क्षेत्र में सीएम ने रोड शो व जनसभा कर आमजन से अधिक से अधिक मतदान की करी अपील

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- दिल्ली दौरे से सीधे चंपावत विधानसभा पहुंच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को बनबसा पहुंचे।इस दौरान सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा के बनबसा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में रोड शो व जन सभाओं के माध्यम से जन सम्पर्क किया।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान बनबसा क्षेत्र की जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सीएम धामी का फूल माला पहना व पुष्प वर्षा कर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बनबसा के गुदनी व कैनाल क्षेत्र में जहां जनसभाएं की वही बनबसा नगर में रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन किया।

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा जगह-जगह पर जनता का अभिवादन स्वीकार किया गया साथ ही जनता से 31 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया गया।वही मीडिया से वार्ता में चंपावत से बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज वह चंपावत में एक बार फिर से जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं और उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिस तरह से जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत कर रही है उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाली 31 मई को जनता उन्हें वोट स्वरूप अपना भरपूर आशीर्वाद देगी। क्योंकि चंपावत जनपद का बनबसा टनकपुर क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। बचपन से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और यहां की जनता का प्यार पाते रहें है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,

इस दौरान मुख्यमंत्री के बनबसा दौरे पर निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य,साध्वी प्राची,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,विधायक प्रदीप बत्रा,के अलावा गढ़वाल की कई विधानसभाओ के विधायक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *