सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की बुधवार को कांग्रेस ने मनाई जयंती,नव निर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा की वीर वीरांगनाओं को किया इस अवसर पर सम्मानित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – पूरे उत्तराखंड प्रदेश में बुधवार को जहां देश के गौरव रहे स्वर्गीय सीडीएस जरनल विपिन रावत की की जयंती को मनाया गया।वही खटीमा विधानसभा में भी कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी ने पूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं के साथ सीडीएस स्वर्गीय जरनल विपिन रावत की जयंती को धूमधाम के साथ कांग्रेस कार्यालय में मनाया।

Advertisement
Advertisement

विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे शहीद वीर सैनिकों की वीर वीरांगनाओं को शॉल उड़ाकर उन्हे सम्मानित करने का काम किया।विधायक भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में खटीमा विधानसभा के सभी भूतपूर्व सैनिकों का उन्हे भारी मतों से जिताने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

Advertisement

वही भूतपूर्व सैनिकों ने भी नव निर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया।विधायक भुवन कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की सीडीएस जरनल स्वर्गीय विपिन रावत देश के साथ उत्तराखंड का गौरव थे।इसलिए उनकी जयंती के अवसर पर आज उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं के साथ सीडीएस विपिन रावत की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना उन्हे याद किया है। वही उनके द्वारा इस अवसर पर खटीमा क्षेत्र की वीर वीरांगनाओं को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है।सीडीएस जरनल विपिन रावत के देश के प्रति योगदान को नही भुलाया जा सकता।उत्तराखंड के गौरव के रूप में विपिन रावत सदेव उत्तराखंड वासियों के दिल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने जहां कार्यक्रम का संचालन किया वही कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, कांग्रेस पूर्व सैनिक विंग के अध्यक्ष राजेश ठकुराठी,नीरज पाठक,प्रकाश पांडे,अरविंद कुमार सहित स्थानीय भूतपूर्व सैनिक ,वीर वीरांगना व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *