खटीमा(उत्तराखंड)- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीमांत खटीमा के विभिन्न स्कूलों में नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों के द्वारा सुंदर कार्यक्रम के आयोजन किए गए। इसके साथ ही जन्माष्टमी के पर्व को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।खटीमा के ही डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल मे भी जन्माष्टमी महोत्सव की धूम रही। जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों हेतु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बेहद शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में भी नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री कृष्ण, गोपियों, ग्वालों, मित्र सुदामा इत्यादि अभिनयों को मनमोहक रूप में बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया।श्री कृष्ण की बाल लीला को विद्यार्थियों ने अपने अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें श्री कृष्ण का ग्वाल बालों के संग खेलना, कंस वध इत्यादि को कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों,अभिभावकों व क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्द त्यौहार है जो द्वापरयुग में जन्म लिए भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है जो की हिन्दू धर्म के भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष के अष्टमी को मनाया जाता है।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पाण्डेय, श्रीमती हेमा भट्ट, उषा भट्ट, श्रीमती विनीता भट्ट व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।