चंपावत:अमोड़ी व टनकपुर महाविद्यालयों के बीच हुआ उद्यमिता तथा ई-कन्टेंट को लेकर समझौता,उद्यमिता विकास हेतु अगले पांच वर्ष हेतु किया गया समझौता दोनो महाविद्यालयों के छात्रों के लिए होगा लाभकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)-उद्यमिता विकास, स्वरोजगार, स्टार्टअप्स हेतु प्रदेश की धामी सरकार जहां लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यमों से इस उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास कर रही है।वही राज्य सरकार के इन उद्देश्यों को धरातल पर सफल बनाने हेतु राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी व टनकपुर महाविद्यालय ने अगले पांच वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है।
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी तथा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के बीच उद्यमिता विकास, स्वरोजगार, स्टार्टअप्स, व आनलाइन ई-कन्टेन्ट के सम्बन्ध में 5 वर्ष हेतु एम0ओ0यू0 किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: नगर पालिका से भुगतान की मांग को लेकर परिवार सहित ठेकेदार शत्रुध्न कोठारी के पालिका परिसर में धरने में बैठने पर जागा नगर पालिका प्रशासन,ठेकेदार के रुके पेमेंट के जल्द जारी करने के आश्वाशन उपरांत हुआ धरना समाप्त

दोनो महाविद्यालयों क्रमशः अमोड़ी की प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित व टनकपुर की प्राचार्य डॉ0 अनुपमा तिवारी ने इस समझौते को अन्तिम रूप दिया।
समझौते के उद्देश्य में क्रमशः उद्यमिता विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ाना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर विभिन्न कार्यशालाओं/सेमिनार का आयोजन करना, उद्यमिता विकास पर व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित करना, स्व-रोज़गार के अवसर हेतु परामर्शकार्य करना, विभिन्न स्टार्ट-अप स्थापित करने में छात्रों की सहायता करना, प्रशिक्षित विद्यार्थियों के स्वरोजगार की व्यवस्था करानें का प्रयास करना, कला वर्ग में के विषयों की ई-सामग्री का आदान प्रदान करना शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का हुआ गठन,दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष तो मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव की मिली जिम्मेदारी

इस समझौते को अन्तिम रूप तक पहुंचाने में राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता व राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल, प्रोफेसर एस0के0 कटियार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया, साथ ही प्रोफेसर एम0एस0 चौहान तथा सहायक आचार्य संजय कुमार गंगवार सहयोगी की भूमिका में योगदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

दोनो महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कार्मिकों तथा विद्याार्थियों में इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि इससे हम सभी को आगे बढने में सहायता प्राप्त होगी।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles