चंपावत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए 25 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर चंपावत पुलिस ने लौटाई मुस्कान,नेपाल की महिला ने खोया फोन पाकर चंपावत पुलिस का किया शुक्रिया अदा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अविनाश वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर चंपावत

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत पुलिस ने एक बार फिर खोए मोबाइल की विभिन्न सूचनाओं में तत्परता से काम करते हुए लगभग 25 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।एक ओर जिले भर में पुलिस नशे व ऑन लाइन ठगी मामलो में बेहतरीन कार्य कर रही है।वही जिले भर में मोबाइल गुमशुदगी मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश में जिले की सर्विलांस यूनिट द्वारा खोए मोबाइल खोजने में तत्परता के साथ कार्य करते हुए लगभग 25मोबाइल खोजने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

पुलिस टीम द्वारा खोजे गए मोबाइल को शनिवार को दिन में 12 बजे टनकपुर सीओ ऑफिस व चम्पावत में मोबाइल स्वामियों को सपुर्द कर उनके चेहरे में मुस्कान लौटाई गई।इस अवसर पर मोबाइल स्वामियों ने अपने खोए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा खोज कर उन्हें सपुर्द किए जाने पर खुशी का इजहार किया,इस अवसर पर नेपाल ब्रहमदेव निवासी महिला राजवती ने अपने खोए मोबाइल को टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा द्वारा लौटाए जाने पर पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया से रूबरू होए हुए जानकारी दी की टनकपुर चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र में मोबाइल गुमसुदगी के विभिन्न मामलो में लगभग 25 मोबाइल सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत व उनकी टीम द्वारा बरामद करने में सफलता पाई है।शनिवार को टनकपुर व बनबसा व नेपाल के लोगो के खोए मोबाइल उन्हे सीओ ऑफिस टनकपुर में उनके सपुर्द किए है।पुलिस टीम द्वारा खोजे मोबाइल की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

इस अवसर पर पुलिस टीम द्वारा अपने खोए हुए मोबाइल एक बार फिर पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुसी देखने लायक रही। वही चंपावत जनपद के पुलिस अधिकारियों के निर्देशन सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों के बाद इन सभी खोए हुए मोबाइल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस का यह प्रयास चंपावत जनपद सहित नेपाल के उन लोगों के चेहरे पर भी खुशी ले आया जिनके मोबाइल किसी कारणवश कहीं गिर गए थे। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस अवसर पर मोबाइल खोजने वाली चंपावत जनपद की सर्विलांस यूनिट की भी सराहना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles