टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बीते रोज पाटी में कार खाई गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई थी। वही अब प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के सुखीढांक आठ मिल के पास एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हुई है।मृतक युवक पिथौरागढ़ के पितरोटा का निवासी है।जो की चकरपुर पचौरिया से वापस पिथौरागढ़ अपने घर जा रहा था।जो बीती रात कार सहित खाई में गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदार बनबसा निवासी सुरेश उप्रेती ने बताया की मृतक विपिन पंत उम्र लगभग 38साल वर्तमान में पिथौरागढ़ पितरोटा में रह रहा था।जो की पचौरिया स्थित अपने दूसरे घर आया हुआ था। पचौरिया से मृतक गुरुवार को दिन में पिथौरागढ़ को अपनी ऑल्टो कार से गया था।शाम के समय से ही उससे संपर्क ना हो पाने की वजह से मृतक के परिजनो ने इसकी सूचना पिथौरागढ़ कोतवाली में दी थी।
वही टनकपुर आस पास भी रिश्तेदारों द्वारा विपिन पंत की तलास की जा रही है।तभी मृतक के बारे में पता चला की एक ऑल्टो कार सुखीढांक के पहले आठ मिल के पास एक ऑल्टो कार गिरी है।जिसमे पुलिस से जानकारी लेने पर जानकारी प्राप्त हुई की जिस वाहन की परिजन तलाश कर रहे है वह आठ मिल के पास खाई में गिरी है। वही सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।
टनकपुर पुलिस 108 से मृतक के शव को खाई से निकाल टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।वही मृतक के परिजन भी सूचना पर पिथौरागढ़ से टनकपुर अस्पताल पहुंच गए।
परिजनो के अनुसार मृतक विपिन जहां दिल्ली किसी टेस्ट को देने पिथौरागढ़ से आया हुआ था।वही दिल्ली से वापस लौट अपने चकरपुर स्थित पचौरिया घर गया था। वहा से दोपहर लौटते समय यह दुर्घटना सामने आई है।मृतक की बड़ी बेटी आठ साल व छोटी बेटी लगभग 9माह के करीब है। वही इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनो में शोक का माहौल है।