चंपावत सुखीढांक आठ मिल के पास ऑल्टो कार खाई में गिरी,एक युवक की मौत,पिथौरागढ़ का निवासी है मृतक युवक

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बीते रोज पाटी में कार खाई गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई थी। वही अब प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के सुखीढांक आठ मिल के पास एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हुई है।मृतक युवक पिथौरागढ़ के पितरोटा का निवासी है।जो की चकरपुर पचौरिया से वापस पिथौरागढ़ अपने घर जा रहा था।जो बीती रात कार सहित खाई में गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement

मृतक के रिश्तेदार बनबसा निवासी सुरेश उप्रेती ने बताया की मृतक विपिन पंत उम्र लगभग 38साल वर्तमान में पिथौरागढ़ पितरोटा में रह रहा था।जो की पचौरिया स्थित अपने दूसरे घर आया हुआ था। पचौरिया से मृतक गुरुवार को दिन में पिथौरागढ़ को अपनी ऑल्टो कार से गया था।शाम के समय से ही उससे संपर्क ना हो पाने की वजह से मृतक के परिजनो ने इसकी सूचना पिथौरागढ़ कोतवाली में दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वही टनकपुर आस पास भी रिश्तेदारों द्वारा विपिन पंत की तलास की जा रही है।तभी मृतक के बारे में पता चला की एक ऑल्टो कार सुखीढांक के पहले आठ मिल के पास एक ऑल्टो कार गिरी है।जिसमे पुलिस से जानकारी लेने पर जानकारी प्राप्त हुई की जिस वाहन की परिजन तलाश कर रहे है वह आठ मिल के पास खाई में गिरी है। वही सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

टनकपुर पुलिस 108 से मृतक के शव को खाई से निकाल टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।वही मृतक के परिजन भी सूचना पर पिथौरागढ़ से टनकपुर अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

परिजनो के अनुसार मृतक विपिन जहां दिल्ली किसी टेस्ट को देने पिथौरागढ़ से आया हुआ था।वही दिल्ली से वापस लौट अपने चकरपुर स्थित पचौरिया घर गया था। वहा से दोपहर लौटते समय यह दुर्घटना सामने आई है।मृतक की बड़ी बेटी आठ साल व छोटी बेटी लगभग 9माह के करीब है। वही इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनो में शोक का माहौल है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *