चंपावत(उत्तराखंड)- बुधवार को सूखीढांग- डांडा- मीनार सड़क पर पानी के टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दुर्घटना में दो स्कूली छात्राओं की मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सड़क दुघर्टना में मृत बुडम गांव की कविता व अनीता के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। उन्होंने दोनों मृत आत्माओं को श्री चरण में स्थान देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
मालूम हो कि बुधवार को टनकपुर- चंपावत हाईवे से लगे सुखीढंग से 8 किलोमीटर दूर राजकीय हाई स्कूल तालियांबाज में पढ़ने वाली कविता व अनीता बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौटते समय टैक्टर ट्राली की चपैट में आ गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उक्त घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को अपनी संवेदनाएं दी है।