लोहाघाट(उत्तराखंड)- नेपाल सीमा से लगे डुमडई गांव की अनुसूचित जाति एवं पुजारी बस्ती के लोगों की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक पहली बार अपने वाहन को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे। दरअसल सड़क सुविधा की मांग को लेकर यहां के लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे थे।
श्रीमती पाठक ने जिला पंचायत की ओर से ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर उनकी भावनाओं का सम्मान किया। ग्रामीणों ने आपस में गुड़ बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया तथा जिला पंचायत सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर खुशी देखी गई कि अब वे अपने उत्पादों को बिक्री के लिए मार्केट तक ले जाकर उसका उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। वहीं गांव में वाहनों की आवाजाही होने से उन्हें भी आवागमन की सुविधा मिलती रहेगी। ग्राम प्रधान कमला देवी, पूर्व प्रधान खीम सिंह पुजारी, दुर्गाराम, शंकर पुजारी, बद्री सिंह, नरेश पुजारी, बची सिंह, पुजारी, अमर राम, जोगाराम, रतन राम, प्रकाश राम, गोविंद ओली, मदन राम आदि ने जिला पंचायत सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया।