चंपावत: अपने हुनर से स्वयं को रोजगार से जोड़कर एक दर्जन महिलाओं का पेट पालने का माध्यम बनी है दिया गुरुरानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- कुछ सीखने की ललक और कुछ करने का जज्बा हो तो दोनों की जुगलबंदी व्यक्ति के जीवन में नए आयाम जोड़ कर उसे उद्यमी बना देती है। इस बात को दिया गुरुरानी ने जमीन पर उतार कर दिखाया है। बाराही धाम के ढरोंज गांव की दिया ऐसी जीवट महिला है, जो स्वयं को रोजगार से जोड़ने के साथ एक दर्जन अन्य ग्रामीण महिलाओं का सम्मानजनक ढंग से पेट पालने का माध्यम बनी हुई है।

पहाड़ी महिला स्वरोजगार का माध्यम बनी दिया द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का अलग ही जायका व स्वाद है। इन्होंने सिल-बट्टे में आठ प्रकार के नमक तैयार किए हैं। हर नमक का अपना अलग ही स्वाद है। आंवले की कैंडी, पहाड़ी बड़ी, विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार हर्बल टी, जैविक मसालों, विभिन्न प्रकार के अचार, आदि उत्पादों का ऐसा अलग ही स्वाद है जो व्यक्ति इनके उत्पादों का प्रयोग करेगा तो उसे अन्य स्थानों के उत्पाद बेकार लगेंगे ।

यह महिलाओं को सिखाने के बाद उनके उत्पाद स्वयं खरीद कर उनकी बिक्री करती हैं। इनके उत्पादों ने देहरादून में भी जगह बना ली है। अब यह ऑनलाइन सामान बेचने की भी सोच रही हैं। अकेले 20 कुंतल सिलबट्टे का नमक तो यह देहरादून में भेज चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर हर वर्ग के लोग इनके उत्पादों को खरीद कर इन्हें तथा इनसे जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आए दिनों नमक में सीलन आने के कारण यह डिमांड में ही इसे तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा नगर पंचायत में पराजित कांग्रेस प्रत्यासी विजेंद्र कुमार ने अब बीजेपी की विजय प्रत्यासी रेखा देवी के शपथ पत्र मे दिए दस्तावेजों में उठाए सवाल,चंपावत जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेज दस्तावेजों की जांच होने तक शपथ ग्रहण में रोक लगाने की करी मांग,राजनीतिक हलके में फिर गरमाया मुद्दा

दिया अपने कार्य के साथ बच्चों को संस्कार, नशे से दूर करने , भ्रूण हत्या रोकने, भोजन की बर्बादी, पानी की बचत आदि के लिए भी महिलाओं को प्रेरित करती रहती हैं। उनका कहना
है कि अब ग्रामीण समाज में भी विकृतियां आने लग गई हैं, जिसे यहां की जागरूक महिलाएं ही रोक सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट,गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तृतीय स्थान
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: टनकपुर पॉवर स्टेशन में एनएचपीसी इम्पलाईज यूनियन की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,किशन ज्याला अध्यक्ष तो मनोज कुमार शर्मा बने महामंत्री,सुभाष उपाध्याय की उपाध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles