चंपावत: अपने हुनर से स्वयं को रोजगार से जोड़कर एक दर्जन महिलाओं का पेट पालने का माध्यम बनी है दिया गुरुरानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- कुछ सीखने की ललक और कुछ करने का जज्बा हो तो दोनों की जुगलबंदी व्यक्ति के जीवन में नए आयाम जोड़ कर उसे उद्यमी बना देती है। इस बात को दिया गुरुरानी ने जमीन पर उतार कर दिखाया है। बाराही धाम के ढरोंज गांव की दिया ऐसी जीवट महिला है, जो स्वयं को रोजगार से जोड़ने के साथ एक दर्जन अन्य ग्रामीण महिलाओं का सम्मानजनक ढंग से पेट पालने का माध्यम बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

पहाड़ी महिला स्वरोजगार का माध्यम बनी दिया द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का अलग ही जायका व स्वाद है। इन्होंने सिल-बट्टे में आठ प्रकार के नमक तैयार किए हैं। हर नमक का अपना अलग ही स्वाद है। आंवले की कैंडी, पहाड़ी बड़ी, विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार हर्बल टी, जैविक मसालों, विभिन्न प्रकार के अचार, आदि उत्पादों का ऐसा अलग ही स्वाद है जो व्यक्ति इनके उत्पादों का प्रयोग करेगा तो उसे अन्य स्थानों के उत्पाद बेकार लगेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

यह महिलाओं को सिखाने के बाद उनके उत्पाद स्वयं खरीद कर उनकी बिक्री करती हैं। इनके उत्पादों ने देहरादून में भी जगह बना ली है। अब यह ऑनलाइन सामान बेचने की भी सोच रही हैं। अकेले 20 कुंतल सिलबट्टे का नमक तो यह देहरादून में भेज चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर हर वर्ग के लोग इनके उत्पादों को खरीद कर इन्हें तथा इनसे जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आए दिनों नमक में सीलन आने के कारण यह डिमांड में ही इसे तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

दिया अपने कार्य के साथ बच्चों को संस्कार, नशे से दूर करने , भ्रूण हत्या रोकने, भोजन की बर्बादी, पानी की बचत आदि के लिए भी महिलाओं को प्रेरित करती रहती हैं। उनका कहना
है कि अब ग्रामीण समाज में भी विकृतियां आने लग गई हैं, जिसे यहां की जागरूक महिलाएं ही रोक सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles