चंपावत: लोहाघाट की स्टेशन बाजार की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से ऊपरी मंजिल में लगी आग से मची अफरा-तफरी,दो लोग इस अग्निकांड में झुलसे,देखे अग्निकांड का वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दुकान स्वामी समेत मिठाई विक्रेता व फोटो कलर लैब को हुआ 10 लाख का नुकसान

लोहाघाट में गैस सिलेंडर फटने से मिठाई की दुकान में लगी आग

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- नगर के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले स्टेशन बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चंद्रा स्वीट की दुकान के ऊपरी मंजिल में मिठाई बनाने वाले कमरे में गैस का कमर्शियल सिलेंडर एकाएक फट गया। जिससे मिठाई कारीगर नैन सिंह सामंत एवं प्रकाश बोरा झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के एफएसओ श्याम बहादुर थापा एवं थानाध्यक्ष मनीष खत्री दल बल के साथ मौके में पहुंच गए तथा उन्होंने मोर्चा संभाल लिया लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

मकान के अंदर से धूएं के गुब्बार भी निकल रहे थे। फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नुकसान को कम करने का प्रयास किया इसके बावजूद भी चंद्रा स्वीट के मालिक को एक लाख रुपए उसके आगे के कमरे में बोरा कलर लैब की दुकान में कैमरा, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत तमाम कीमती सामान नष्ट हो गया जबकि मकान में दरार आने से गृह स्वामी को चार लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व बाजार में दूध लेने आए फायर कर्मी राजेश खर्कवाल ने वहां रखे दो अन्य सिलेंडरों को बड़ी मुश्किल से हटा दिया आग में झुलसे कारीगरों की हालत खतरे से बाहर है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह भगवान का ऐसा चमत्कार था कि कोई जनहानि नहीं हुई है। पीड़ित लोग बेहद सहमे हुए हैं मिठाई की दुकान का सभी घी, तेल व अन्य सभी सामान नष्ट हो गया है। दुकान व मिठाई बनाने वाले कमरे में अग्नि शामक यंत्र लगाए गए थे। घटना को लेकर स्टेशन बाजार मैं भारी भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया। बहरहाल बहुत बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles