चंपावत: लोहाघाट की स्टेशन बाजार की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से ऊपरी मंजिल में लगी आग से मची अफरा-तफरी,दो लोग इस अग्निकांड में झुलसे,देखे अग्निकांड का वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दुकान स्वामी समेत मिठाई विक्रेता व फोटो कलर लैब को हुआ 10 लाख का नुकसान

Advertisement
लोहाघाट में गैस सिलेंडर फटने से मिठाई की दुकान में लगी आग

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- नगर के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले स्टेशन बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चंद्रा स्वीट की दुकान के ऊपरी मंजिल में मिठाई बनाने वाले कमरे में गैस का कमर्शियल सिलेंडर एकाएक फट गया। जिससे मिठाई कारीगर नैन सिंह सामंत एवं प्रकाश बोरा झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के एफएसओ श्याम बहादुर थापा एवं थानाध्यक्ष मनीष खत्री दल बल के साथ मौके में पहुंच गए तथा उन्होंने मोर्चा संभाल लिया लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

मकान के अंदर से धूएं के गुब्बार भी निकल रहे थे। फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नुकसान को कम करने का प्रयास किया इसके बावजूद भी चंद्रा स्वीट के मालिक को एक लाख रुपए उसके आगे के कमरे में बोरा कलर लैब की दुकान में कैमरा, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत तमाम कीमती सामान नष्ट हो गया जबकि मकान में दरार आने से गृह स्वामी को चार लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व बाजार में दूध लेने आए फायर कर्मी राजेश खर्कवाल ने वहां रखे दो अन्य सिलेंडरों को बड़ी मुश्किल से हटा दिया आग में झुलसे कारीगरों की हालत खतरे से बाहर है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह भगवान का ऐसा चमत्कार था कि कोई जनहानि नहीं हुई है। पीड़ित लोग बेहद सहमे हुए हैं मिठाई की दुकान का सभी घी, तेल व अन्य सभी सामान नष्ट हो गया है। दुकान व मिठाई बनाने वाले कमरे में अग्नि शामक यंत्र लगाए गए थे। घटना को लेकर स्टेशन बाजार मैं भारी भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया। बहरहाल बहुत बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *