चंपावत: हाईकोर्ट नैनीताल से ऋषिकेश बेंच शिफ्ट किए जाने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध चम्पावत में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल से बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने के आदेश को लेकर अधिवक्तओं मे भारी आक्रोश है। आक्रोशित अधिवक्ताओं का कहना है कि छोटे से राज्य में इस तरह हाईकोर्ट का बंटवारा करना न्यायसंगत नहीं है। यदि हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाता है तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

चम्पावत में बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उन्होंने कहा कि नैनीताल से अन्यत्र हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाना न्याय संगत नहीं है। नैनीताल समूचे प्रदेश के लिए सुविधाजनक स्थान है और यह जनभावना के विपरित है। अलग से बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट किया जाना वादकारियों के हित में नहीं है। इससे वादकारियों का समय बर्बाद होगा और न्याय में देरी होगी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अधिवक्तओं ने प्रदर्शन कर इसका विरोध किया।

विरोध जताने वालों में अधिवक्ता सुरेश जोशी, मदन अधिकारी, आरएस रंसवाल, एसडी ओझा, गिरीश राय, हेम जोशी, मनोज राय, गौरव पांडेय, पूजा अधिकारी, रंजना, गंगा, अमित गड़कोटी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles