चंपावत: 136वीं जयंती पर भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत का किया गया भावपूर्ण स्मरण,चंपावत जनपद में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए जयंती कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। जिला मुख्यालय समेत लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, टनकपुर, बनबसा में कार्यक्रम आयोजित कर पंडित जी को याद किया गया। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पंडित जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि पंडित जी ऐसे धीर, वीर और गंभीर व्यक्ति थे, जिन्होंने जिस क्षेत्र में भी कार्य किया वहां अपनी ईमानदारी व राष्ट्रीयता की छाप छोड़ी थी। पंडित जी ने लंबे संघर्ष के बाद ऊंचे मुकाम को हासिल कर देश को नई दिशा व दशा दी, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गौरलचौड़ मैदान में पंडित जी की नवनिर्मित मूर्ति का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, उद्यमी नरेंद्र लड़वाल, एडवोकेट शंकर दत्त पाण्डे, सी एम प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती मनाते नगर पंचायत लोहाघाट अध्यक्ष गोविंद वर्मा सहित अन्य गणमान्य जन

इधर लोहाघाट के नगर पालिका हाल में अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र उप्रेती ने पंत जी के चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें भावांजलि दी।जीवन गहतोड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पंडित जी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि वह इतने निडर एवं साहसी थे कि किसी भी परिस्थिति से जूझकर अपने को आगे बढ़ते रहना उनकी मुख्य कार्यशैली रही थी। इस अवसर पर सभी सभासद व प्रमुख लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles