चम्पावत बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने टनकपुर -पिथौरागढ़ राजमार्ग पर रात्रि आवागमन हेतु मार्ग खोलने की सीएम से की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- भारतीय जनता पार्टी के चम्पावत जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक ने मुख्यमंत्री व डीएम चम्पावत को ज्ञापन भेज टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग को छोटे व बड़े वाहनो के लिए रात्रि के समय भी खोले जाने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष पाठक ने अपने ज्ञापन में कहा है कि टनकपुर से पिथौरागढ़ राजमार्ग में ऑल वेदर रोड का काम तकरीबन सम्पन्न हो चुका है।लेकिन आज भी शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि आवागमन को प्रशासन द्वारा बंद किया हुआ है।जिससे इस मार्ग से रोजाना गुजरने वाले सैकड़ो यात्री व छोटे बड़े व्यवसायिक वाहनो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; केआईटीएम डिग्री कॉलेज खटीमा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सतपाल सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ,खटीमा सहित अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत जनपद के कुल ग्यारह महाविद्यालयों ने की शिरकत

इसलिए जनहित में आमजन को रात्रि आवागमन बंद होने से हो रही परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग को रात्रि आवागमन हेतु खोलने के आदेश जारी किए जाए।जिससे इस मार्ग में आवागमन करने वाले सेकड़ो यात्रियों व वाहन स्वामियों को रात्रि मार्ग बंद होने से हो रही असुविधा ना हो।व पहाड़ी मार्ग पर आमजन यात्रा रात दिन सुचारू कर सके।चम्पावत के बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने अपनी इस मांग के सम्बंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिलाधिकारी चम्पावत को ज्ञापन भेज सीमान्त की इस महत्वपूर्ण समस्या से अवगत करा इसके जल्द निदान का निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles