चंपावत: जिला स्तरीय जी20 प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम।
प्रतियोगिताओं के जरिए प्रतिभाओं में आता है निखार – डा. गुसाईं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- चम्पावत जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय जी 20 प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुसाईं द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया। जनपदीय इस प्रतियोगिता में वाद विवाद, निबन्ध एवं चित्रकला आदि आयोजित की गई, जिसमें बच्चों की हर खेल वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर खा की कि
सम सामयिक विषयों पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चो के व्यक्तित्व विकास का भी माध्यम बनती हैं।

ब्लॉक स्तरीय जी20 प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं की जनपद स्तरीय वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डीईओ बेसिक गुसाईं ने बताया कि इस प्रकार की से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। बीईओ भारत जोशी ने बच्चों को त्वरित मुद्दों पर जागरूक रहकर प्रतिभागिता करने को कहा।
ब्लॉक कला समन्वयक प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं अगस्त माह में देहरादून में आयोजित होने वाली जी20 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विजेता छात्रों को मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुसाईं, समग्र शिक्षा समन्वयक जसवंत सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य भुनेश्वरी नेगी, हरीश कलौनी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर भुवनेश्वरी नेगी, डीआरपी जसवंत सिंह पोखरिया, जिला कला समन्वयक हरीश कलौनी, ब्लॉक कला समन्वयक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, नमिता मुरारी, रेणुका बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

ग्रामीण क्षेत्र जीआईसी बापरू की दिया बोहरा, यशोदा बिष्ट मूलाकोट की ने लहराया परचम

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

लोहाघाट। वाद विवाद प्रतियोगिता में राईका बापरू की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा दिया बोहरा ने वाद विवाद के पक्ष में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पराजित कर पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बापरू की ही कक्षा 9 की छात्रा यशोदा बिष्ट ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर अपना परचम लहराया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles