चम्पावत कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने एनएचएम कर्मियों की मांगों के समर्थन में बैंक रोड चम्पावत में किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- चम्पावत युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूरन कठायत जिला अध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता एवं विकास साह जिला महामंत्री के संचालन में एन0 एच0 एम0 कर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए एनएचएम संविदा कर्मियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ बैंक रोड पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

चम्पावत

साथ ही कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार से मांग की गई कि सरकार से नियुक्ति प्रकिया प्रारम्भ होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50% पद N.H.M के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों को समायोजित कर भरें जाए। 2- एन0 एच0 एम0 कर्मियों के वेतन से कटौती बंद की जाए। (3) कोरोना महामारी के दौरान सेवा दे रहे एन0 एच0 एम0 कर्मियों जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का सरकार मुआवजा दे,(4) एन0 एच0 एम0 कर्मियों जो कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में थे, सरकार उनकी उपेक्षा करना बंद करें।

इस दौरान एन0 एच0 एम0 कर्मियों द्वारा पूरन कठायत जिला अध्यक्ष कांग्रेस को अपने 9 सूत्रीय मांग पत्र सौप समर्थन देने की अपील की गई।कांग्रेस जनों ने एन0 एच0 एम0 कर्मियों के कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में रहकर किये जा रहे कार्यों की सराहना की, एवं सरकार द्वारा एन0 एच0 एम0 कर्मियों की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया।साथ ही कांग्रेस ने NHM कर्मियों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन में सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पप्पू खर्कवाल पूर्व पीसीसी,EX. कैप्टन बिंदु सिंह मौनी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ, रोहित बिष्ट जिला महामंत्री युंका, मयूख चौधरी कोषाध्यक्ष,सुधीर साह निदेशक दुग्ध संघ, सतीश जुकरिया, सुनील कुमार, मुन्ना लाल आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page