चंपावत: जिला विकास संघर्ष समिति ने सीएम के सचिव को सौंपा मांगपत्र,चम्पावत में जल्द मेडीकल कालेज व डिप्टेश्वर झील निर्माण की मांग की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत में विकास कार्यों की टोह लेने और सीएम कैंप कार्यालयों की गतिविधियों का आंकलन करने पहुचे मुख्यमंत्री के सचिव जगदीश कांडपाल से जिला विकास संघर्ष समिति ने मुलाकात कर दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर उन्हें अमलीजामा पहनाने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी की अगुवाई में शिष्टमंडल ने डिप्टेश्वर झील निर्माण, धौन दियूरी चल्थी, गौडी किमतोली, खेतीखान धामीसौन चम्पावत रोड के अविलंब निर्माण, चम्पावत के ढकना बढोला में मेडिकल कालेज की स्थापना, स्टेडियम निर्माण आदि मांगों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ध्यानचंद फाउंडेशन इंटरनेशनल के तत्वाधान में टनकपुर मे ओरिएंटियरिंग खेल की 6 अक्टूबर होगी लॉन्चिंग, फाउंडेशन के अध्यक्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पोते गौरव ध्यानचंद की पहल पर उत्तराखंड में हो रहे खेल आयोजन
यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि में भारत की भूमि से शुरू हुए कैलाश पर्वत के पवित्र दर्शन,यात्रियों के 5 सदस्यीय दल ने पिथौरागढ़ की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से किए दर्शन,

शिष्टमंडल में दिनेश पांडेय , जनार्दन चिलकोटी, विनोद वर्मा, हरीश चौधरी, राम सिंह मनराल, कुलोमणी पंत, रमेश पुनेठा, मोहन बिष्ट, रजत तड़ागी, प्रहलाद नेगी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page