कोविड संक्रमण रोकथाम व्यवस्थाओं का चंम्पावत डीएम व एसपी ने लिया जायजा,टनकपुर -बनबसा के दौरे पर पहुँचे,दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चम्पावत  जिलाधिकारी विनीत तोमर और पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने टनकपुर- बनबसा इलाको का दौरा किया।इस दौरान डीएम व एसपी ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय का गहनता से स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

उन्होंने इस दौरान ओपीडी कक्ष, दवाई स्टोर, इमरजेंसी वार्ड, कोविड वार्ड, दंत कक्षा समेत अस्पताल के बाहरी परिसर का तथा निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। आईसीयू निर्माण में लग रहे समय को लेकर भी जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जितनी जल्दी हो सके आईसीयू भवन का निर्माण किया जाए, साथ ही तत्काल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर कोविड सेंटर में जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जाएं। जिससे गंभीर मरीजों जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो उन्हें ऑक्सीजन दी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

वही जिलाधिकारी व एसपी ने इस दौरान बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।साथ ही बॉर्डर पर कोविड संक्रमण रोकथाम हेतु ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान अधिकारियों की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तमाम अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एसओ जसवीर सिंह चौहान, चिकित्सक हेमंत शर्मा, डॉ. मोहम्मद उमर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles