चंपावत: अगले वर्ष से गोल्जू मेले का राजकीय मेले के रूप में होगा आयोजन,सीएम धामी ने फोन पर चंपावत की जनता को संबोधित कर की घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- जिला मुख्यालय में होने वाला गोल्ज्यू मेला अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। इसकी घोषणा शनिवार देर रात क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। उन्होंने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित भी किया। कहा कि मेले में आने की उनकी काफी इच्छा थी, लेकिन व्यस्तता के कारण वह शरीक नहीं हो पा रहे हैं।

शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा रात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन आया और उन्होंने गोल्ज्यू महोत्सव के दौरान जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोल्ज्यू हमारे आराध्य हैं और न्याय के देवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है। सरकार गोल्ज्यू सर्किट बनाने को लेकर कार्य कर कर रही है। जल्द ही सभी गोल्ज्यू मंदिर को सर्किट रूप में शामिल किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए कार्य हो रहा है। जल्द ही क्षेत्र में इसको लेकर व्यापक रूप से बदलाव और अनुभव होगा। उन्होंने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया। सीएम ने गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेले के रूप में आयोजित करने की घोषणा की और कहा कि अगले वर्ष से इसे राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने मेले को राजकीय मेले की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page