चम्पावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ने नैक मूल्यांकन में प्राप्त किया ‘बी ग्रेड’ – दीपावली पर्व पर क्षेत्र को मिली विशेष सौगात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(अमोडी)- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदमों के साथ, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत) ने नैक मूल्यांकन में दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को ‘बी ग्रेड’ प्राप्त कर उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। नैक की टीम ने 23 और 24 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय का दौरा किया और नैक मानदण्डों के सातों चरण में पाठ्यक्रम, शिक्षण-सीखने, अनुसंधान, अवसंरचना, छात्र समर्थन, और प्रशासन सहित सात मानदंडों के तहत गहन मूल्यांकन किया। इस दौरान महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सहशैक्षिक गतिविधियों और संसाधनों का परीक्षण किया गया।

इसके साथ ही टीम के द्वारा नियमित विद्यार्थियों, पुरातन विद्यार्थियों, अभिभावकों व हितधारकों से महाविद्यालय के सम्बन्धित जानकारी हेतु फीडबैक प्राप्त करने हेतु मीटिंग किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, यह सफलता हमारे छात्रों, पूर्व विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम हैं। हमें गर्व है कि हमने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में इस नई ऊँचाई को छुआ है। उन्होंने विशेष रूप से आईक्यूएसी के नोडल डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया,

यह भी पढ़ें 👉  चिंतनीय: शनिवार को टनकपुर नगर पालिका मतगणना से मीडिया को पूरी तरह रखा गया दूर,आखिर यह किस तरह का लोकतंत्र,अधिकारी मीडिया पर भी चला रहे अपने तुगलकी फरमान

जिसमें डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. पुष्पा, डॉ. अतुल मिश्र, और डॉ. संजय गंगवार, हरीश चन्द्र जोशी, दशरथ बोहरा, महेश लाल व दिनेश रावत का समावेश है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा का शैक्षिक दौरा,विद्यालय के कक्षा 12वीं के 90 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने किया संस्थान में शैक्षिक भ्रमण

प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों के सहयोग और समर्थन को जाता है। साथ ही आई0क्यू0ए0सी0 के नोडल ने बताया कि के.आई.टी.एम. कॉलेज के प्रबंधक कमल सिंह विष्ट, प्रो. आर.के. गुप्ता, डॉ.सुमिता श्रीवास्तव, डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ0 रेखा मेहता के सुझाव व सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है। इस कार्य में महाविद्यालय वेबसाइट डेवलपर राजेश कांडपाल का योगदान बेहद ही महत्वपूर्ण रहा है।

दीपावली के खास मौके पर मिली इस ‘बी ग्रेड’ से महाविद्यालय ने विकास के नए द्वार खोले हैं और यह क्षेत्र में अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। महाविद्यालय का यह अद्भुत सफर अब यथार्थता में परिवर्तित हो रहा है, जो आगामी पीढ़ियों के लिए शिक्षा की उत्कृष्टता और गुणवत्ता को प्रदर्शित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चिंतनीय: शनिवार को टनकपुर नगर पालिका मतगणना से मीडिया को पूरी तरह रखा गया दूर,आखिर यह किस तरह का लोकतंत्र,अधिकारी मीडिया पर भी चला रहे अपने तुगलकी फरमान

महाविद्यालय की प्राचार्य अनुसार राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की इस सफलता ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है, और इसके द्वारा विशेषज्ञताओं की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की जाएँगी।उन्होंने इस अवसर पर सभी जनों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए, महाविद्यालय द्वारा अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध बताया।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles