चंपावत: मां वाराही धाम में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज,कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने निकाली भव्य, आकर्षक झांकियां व कलश यात्रा‌

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दीपोत्सव के आयोजन हेतु विधायक अधिकारी ने दिए सवा दो लाख रुपए

देवीधुरा(चंपावत)- वाराही धाम में भव्य व आकर्षक झांकियों तथा मांगलिक कलश यात्रा के साथ तीसरे पांच दिनी दीपोत्सव का क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि आगाज किया। उन्होंने मां वज्र वाराही से सभी के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए आयोजन समिति से जुड़े युवाओं की इस बात के लिए सराहना कि की उनके द्वारा साधनों की कमी के बावजूद भी दीपोत्सव के प्रकाश से आम लोगों को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का प्रयास कर इस धाम की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचने में लगे हैं। उन्होंने अपनी ओर से 25 हजार रुपए तथा विधायक निधि से दो लाख रुपए आयोजन समिति को देते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वाराही धाम की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से यहां का धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास होगा।

विशिष्ट अतिथि एवं पाटी ब्लॉक की प्रमुख सुमन लता ने समूचे क्षेत्र की ओर से मुख्य अतिथि समेत उनके साथ आए हरिश्चंद्र, प्रकाश गहतोड़ी, महेश भट्ट, उमेद सिंह मेहरा के अलावा क्षेत्रीय लोगों व विभिन्न स्थानों से आए सांस्कृतिक दलों का स्वागत किया। दीपोत्सव से वाराही धाम की आन-शान और बढ़ी है तथा लोगों को स्वस्थ मनोरंजन का भी अवसर मिला है। मुख्य अतिथि के सम्मान में हल्द्वानी से आए कलाकारों के अलावा जीआईसी, माध्यमिक विद्यालय, योगेश जोशी मेमोरियल स्कूल, शिशु मंदिर आदि के बच्चों ने शानदार एवं जानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन विक्रम कठायत ने किया। इससे पूर्व वाराही धाम चौक में विधायक अधिकारी का वाराही मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री, चम्याल खाम के प्रमुख गंगा सिंह चम्याल, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, चंदन बिष्ट, विनोद जोशी, विपिन बहुगुणा, जगदीश सिंगवाल, बिशन सिंह चम्याल, विनोद चम्याल, तारा चम्याल, विनोद कठायत, ललित बिष्ट, राजू बिष्ट, प्रकाश मेहरा, पुष्कर भट्ट, राकेश बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, रोशन लम्गड़िया, चंदन सिंह, देवेंद्र सिंह आदि लोगों ने भावपूर्ण स्वागत किया। दीपोत्सव के कारण बाराही धाम में अलग ही चहल-पहल आ गई है तथा यहां चल रही विभिन्न खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी भागीदारी कर रहे हैं जिनका अपनी उपस्थिति देकर लोग उत्साहवर्धन कर रहे हैं‌।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page