चंपावत: सीएम धामी की पहल पर उत्तराखंड के टनकपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग एवम् रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,विभिन्न राज्यों से एंगलिंग हेतु 19 प्रतिभागी तो राफ्टिंग हेतु 15 टीमों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने और चंपावत मैं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु चंपावत जिले के महाकाली नदी में टनकपुर स्थित चूका में बुधवार 27 सितम्बर से 29 सितम्बर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग एवम् रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।, जिसमें विभिन्न राज्यों से एंगलिंग हेतु 19 प्रतिभागी एवम राफ्टिंग हेतु 15 टीमों ने प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में शुभारंभ के दौरान एंगलिंग मीट में प्रतिभागियों द्वारा पहली बार में 3.50 किलोग्राम की गोल्डन महाशीर मछली पकड़ी गई।इस दौरान आए प्रतिभागियों द्वारा चूका को एक एंगलिंग हेतु बेहतर डेस्टिनेशन बताया और पर्यटन के नजरिए से इस क्षेत्र को अपार संभावनाएं युक्त बताया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे प्रतिभागियों से इस तरह के आयोजन से क्षेत्रीय लोगों को इससे रोजगार में मदद मिलने की बात कही।उन्होंने उत्तराखंड सरकार की इस पहल की सराहना की,साथ ही साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में टनकपुर क्षेत्र को विश्व पटल में स्थापित करने हेतु इसे बेहतर सीएम धामी का बेहतरीन कदम बताया।

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 3 दिनों में एंगलिंग, राफ्टिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य जनपद चंपावत को पर्यटन के विकास एवम विश्व पटल में जनपद चंपावत को पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान दिलाना है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: उप जिला चिकित्सालय खटीमा के वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट व संयुक्त निदेशक डॉ के सी पंत बने मुख्य चिकित्साधीक्षक खटीमा,डॉ पंत ने विधिवत सीएमएस का कार्यभार किया ग्रहण,

वही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के एंगलिंग मीट में देश के विभिन्न राज्यों से 19 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र मुंबई से संतोष कोलवांकर पश्चिमी बंगाल से अरूणाभा सान्निग्रही
कर्नाटक से डेरेक डिसूजा
केरला से अब्दुल वाजिद
तेलंगाना से अब्दुल आसिफ
तमिलनाडु से पांडी
राजस्थान के कोटा से सुमित एडमिन उत्तर प्रदेश से प्रतीक सिंह
दिल्ली से कपिल तलवार
हरियाणा से ब्रिगेडियर विक्रम आर्या उत्तराखंड से सिद्धार्थ आनंद
बांग्लादेश से मोहम्मद गोलम
नेपाल से गौरव देवकोटा
नेपाल से महेंद्र सुरु मागा
राजस्थान से आनंद एरिक्सन
उत्तराखंड से संजू, भारतीय नोसेन
से सीडीआर पंत
भारतीय सेना से मोहम्मद सिराज
उत्तराखंड से मोहन सिंह रॉयल प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों ने 'डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजीज' पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रशिक्षण,डिजिटल लेनदेन साइबर सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय को छात्रों ने विशेषज्ञ पैनल के व्याख्यान से समझा

जबकि राफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम दिन पर 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें लाइफ इस एडवेंचर, एएपीएफ नेपाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस , रियल एडवेंचर, एसएसबी,अबविमास हिमांचल , सिक्किम राफ्टिंग,स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: नैनीताल हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश शिफ्ट करने का विभिन्न संगठनों ने किया विरोध,एसडीएम खटीमा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्विनि पुंडीर,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़,जिला मत्स्य प्रभारी के एस बगड़वाल,साहसिक खेल अधिकारी पर्यटन विभाग मोहम्मद शाहिद,वाटर स्पोर्ट्स ऑफिसर अनूप सिंह गुसाईं,केएमवीएन के इंजीनियर संजय जोशी, राजीव कुमार तकनीकी अधिकारी इंडियन कयाकिंग एसोसिएशन, उत्तराखंड पुलिस टीम के कोच नवीन कुमार हिमांचल प्रदेश से तकनीकी अधिकारी श्याम लाल गिमनार प्रदीप राज सिंह,विकास भंडारी,किशन ठाकुर,विनय अरोड़ा,मुकेश शर्मा, तकनीकी टीम मेंबर नितिन राना पूर्व निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम
गाइड मौनी बाबा,राजेन्द्र गहतोड़ी,सौरभ कलखुड़िया सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी आदि मौजूद रहे।

टनकपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 4 महिला टीम भी प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें रियल एडवेंचर,स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर बीएसएफ,जीएमवीएन शामिल हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles