

चंपावत(उत्तराखंड) – चम्पावत पुलिस अपराध नियंत्रण हो नशा रोकथाम हो या जनता की छोटी शिकायते उनको लेकर कितनी गंभीर रहती है इसका उदाहरण चंपावत पुलिस ने जिले के खोए फोन को इंग्लैंड से बरामद कर एक बार फिर दर्शाया है।पुलिस ने जिले के पाटी थाने में 15 मई 2025 को फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए सीईआईआर पोर्टल की मदद से फोन को इंग्लैड देश से खोज निकालने में बड़ी सफलता पाई है।फोन को चंपावत पुलिस द्वारा सिर्फ खोजा ही नही गया बल्कि इंग्लैंड से वर्तमान फोन स्वामी से बरामद कर फोन को फोन स्वामी कमल सिंह की पत्नी दीपा देवी के सपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।फोन मिलने पर उक्त परिवार ने चम्पावत एसपी अजय गणपति एवं पुलिस टीम का आभार जताया है।
गौरतलब है की आजकल फोन खोना या फोन चोरी होने के मामले अक्सर सामने आते रहते है,अधिकतर लोगो के पुलिस शिकायत उपरांत भी फोन नही मिल पाते,जिससे फोन स्वामी अक्सर मायूस हो जाते है,लेकिन उत्तराखंड की चम्पावत पुलिस फोन गुमशुदा होने के मामले में कितनी गंभीर है इसकी बानगी तब देखने को मिली जब चंपावत पुलिस ने एक व्यक्ति के गुमशुदा फोन को सात समंदर पार इंग्लैंड देश से खोज निकाला।पुलिस ने फोन को खोजा ही नही वरन फोन को इंग्लैंड से मंगवा फोन स्वामी के सपुर्द कर उसके चेहरे पर फोन खोने की मायूसी को हटा मुस्कान को लौटाने का काम किया।
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने फोन स्वामी महिला दीपा बोहरा को स्वयं अपने हाथों से फोन लौटाया।जिस पर फोन स्वामी ने चंपावत पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की। पूरे मामले के अनुसार 15 मई 2025 को कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम पटन जनपद चम्पावत थाना पाटी में अपने फोन Vivo y16 के के खोने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उक्त मामले में चम्पावत पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमशुदा फोन को ट्रेस किया गया।
फोन को ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन भारत से बाहर इंग्लैंड देश में पाई गई। जहां पर उक्त फोन फोन के वर्तमान मालिक मोहित कालरा के पास एक्टिव पाया गया।इसके उपरांत चंपावत पुलिस ने इंग्लैंड में रह रहे मोहित कालरा से विधिक वार्तालाभ किया गया।वही चम्पावत पुलिस के प्रयासों से उक्त व्यक्ति ने कोरियर के माध्यम से फोन को इंग्लैंड से चंपावत पुलिस को भेज दिया।
21 नवंबर को बरामद मोबाइल को चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मोबाइल स्वामी कमल बोहरा की पत्नी दीपा बोहरा के सपुर्द कर दिया गया।खोया मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी कमल सिंह एवं उनके परिजनों ने खुशी का जहां इजहार किया,वही चम्पावत पुलिस द्वारा मोबाइल गुमशुदगी को गंभीरता से ले उसे देश की सीमाओं के बाहर से खोजने की जमकर प्रशंसा भी की।
वही चम्पावत पुलिस के अनुसार अपराध उक्त चम्पावत जनता के पुलिस पर भरोसा को सदैव कायम करने को लेकर पुलिस के पास पहुंची आमजन की हर शिकायत पुलिस गंभीरता से ले उसके निवारण के प्रयास करती है।फोन गुमशुदगी मामले में भी पुलिस टीम ने अपने कर्तव्य निष्ठा समर्पण को दर्शाते हुए खोए फोन को इंग्लैंड से प्राप्त कर जनता के भरोसे को जितने का काम किया है।चम्पावत पुलिस आगे भी अपने कार्य के प्रति समर्पित रहेगी।






