चंपावत पुलिस ने 37 मोबाइल फोन खोज मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने फोन स्वामियों के सपुर्द किए पुलिस द्वारा खोजे गए मोबाइल फोन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए 37 मोबाइल फोन को रिकवरी कर उनके स्वामियों को मोबाइल लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के निर्देशन व मोबाइल रिकवरी टीम प्रभारी मनीष खत्री और उनकी टीम के द्वारा चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर लगभग 37 मोबाइलों फोन को विभिन्न स्थानों पर से रिकवर करने का काम किया है।

पुलिस द्वारा रिकवर किए गए सभी मोबाइलों को पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व मोबाइल रिकवरी सेल के प्रभारी मनीष खत्री के द्वारा मोबाइल स्वामियों को दिया गया।खोए मोबाइल पर मोबाइल स्वामियों ने खुशी का इजहार किया है। पुलिस द्वारा रिकवर किए गए 37 मोबाइलों में से 22 मोबाइल स्वामियों को टनकपुर सीओ ऑफिस में मोबाइल स्वामियों के सपुर्द कर दिया गया है। अन्य मोबाइलों को थाना क्षेत्र के माध्यम से मोबाइल स्वामी तक पहुंचाने की सीओ ने बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में एलायंस क्लब ने दी अपनी दस्तक,जितेंद्र पारूथी बने अध्यक्ष तो बादल सक्सेना की सचिव पद पर हुई ताजपोशी

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी चंपावत के निर्देश अनुसार विभिन्न कंपनियों के 37 मोबाइलों को पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा खोजा गया।साथ ही सभी मोबाइल स्वामियों को टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस में उनके मोबाइल उनके सपुर्द किए गए है।अन्य मोबाइल गुमसुदगी की रिपोर्ट पर भी मोबाइल रिकवरी सेल काम कर रहा है उन्हे भी जल्द खोज कर मोबाइल स्वामियों के सपुर्द किए जाने का काम किया जायेगा।वही सीओ वर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल की कीमत पांच से छ लाख के करीब है।पुलिस के प्रयासों से अपने खोए मोबाइल पुन पाने वाले मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के बेहतरीन कार्य की भी प्रशंसा की है।मोबाइल खोजने वाली पुलिस टीम में एस आई मनीष खत्री,प्रभारी मोबाइल रिकवरी टीम व कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अपराध: दूसरे समुदाय के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू युवती का सिर कटा शव खटीमा में मिलने से फैली सनसनी, हरियाणा पुलिस ने खटीमा कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती का शव नदन्ना इलाके से किया बरामद,लापता सिर की तलाश जारी,जाने क्या है पूरा मामला??
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles