चंपावत: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा बनबसा स्थित एसएसबी पोस्ट में एसएसबी,बीआरओ,सीआईएसएफ जवानों व भूतपूर्व सैनिकों संग मनाएंगे दीपावली का पर्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा दौरे पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट में एसएसबी,सीआईएसएफ व भूतपूर्व सैनिकों संग दीपावली मिलन कार्यक्रम है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र खटीमा को बनबसा से रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

पूरे कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने जा रहे है।सीएम धामी के जनपद भ्रमण की जानकारी जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा मीडिया को जिला सूचना ग्रुप के माध्यम से दी गई। डीएम चम्पावत से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चंपावत विधानसभा में 1 नवंबर 2024 को जनपद के बनबसा,चंपावत हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे।सीएम अपराह्न 12:15 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा उतरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इसके पश्चात 12:45 बजे वह कार द्वारा एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा से प्रस्थान कर 1:00 बजे एसएसबी चौकी बनबसा पहुंचेंगे। जहां वह एस.एस.बी, बी.आर.ओ, सी.आई.एस.एफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सेनिको के साथ दीपावली पर्व मनाने के पश्चात सीएम धामी अपराह्न 2:15 में वह कार द्वारा एसएसबी चौकी बनबसा से खटीमा अपने गृह क्षेत्र को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles