चंपावत(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा दौरे पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट में एसएसबी,सीआईएसएफ व भूतपूर्व सैनिकों संग दीपावली मिलन कार्यक्रम है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र खटीमा को बनबसा से रवाना हो जाएंगे।
पूरे कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने जा रहे है।सीएम धामी के जनपद भ्रमण की जानकारी जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा मीडिया को जिला सूचना ग्रुप के माध्यम से दी गई। डीएम चम्पावत से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चंपावत विधानसभा में 1 नवंबर 2024 को जनपद के बनबसा,चंपावत हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे।सीएम अपराह्न 12:15 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा उतरेंगे।
इसके पश्चात 12:45 बजे वह कार द्वारा एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा से प्रस्थान कर 1:00 बजे एसएसबी चौकी बनबसा पहुंचेंगे। जहां वह एस.एस.बी, बी.आर.ओ, सी.आई.एस.एफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सेनिको के साथ दीपावली पर्व मनाने के पश्चात सीएम धामी अपराह्न 2:15 में वह कार द्वारा एसएसबी चौकी बनबसा से खटीमा अपने गृह क्षेत्र को प्रस्थान करेंगे।