चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

संस्था की फाउंडर गीता धामी के मानव सेवा के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु सामाजिक क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य कर रही प्रदेश भर में संस्था

चंपावत(उत्तराखंड) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सामाजिक सेवा ,मानव सेवा जनजागरूकता के रूप में मनाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा बीते दो दिनों में चंपावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता,मानव सेवा से जुड़े कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर अपने समाज सेवा जनकल्याण के उद्देश्यों को नई ऊंचाइयों में ले जाने का बेहतरीन कार्य किया।

सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वाधान में जिले के बनबसा,टनकपुर,चंपावत लोहाघाट में रक्त दान शिविर,स्वास्थ्य शिविर,नशा मुक्ति हेतु मैराथन दौड़,वृक्षारोपण के कार्यक्रमों के सफल आयोजन किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए

बनबसा व लोहाघाट में नशा मुक्त उत्तराखंड के जागरूकता संदेश को लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने बेहद उत्साह के साथ मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर बनबसा में युवाओं के साथ मातृ शक्ति ने भी मैराथन दौड़ में शामिल हो पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने का संदेश दिया।युवाओं ने समाज को नशा मुक्त बनाए जाने का संकल्प भी लिया।

इसके अलावा संस्था के तत्वाधान में टनकपुर व चंपावत में विशाल रक्त दान शिविर भी आयोजित किए गए।इन शिविरों में बेहद उत्साह के साथ हर वर्ग के लोगो ने रक्तदान में प्रतिभाग कर रक्त दान जीवन दान के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु रक्त दान किया।ताकि जरूरत मंदों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की आपूर्ति दे उनका जीवन बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर गरीब निर्धन वर्ग को स्वास्थ्य लाभ दे निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।संस्था के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।इसके साथ ही सभी लोगो से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने की अपील की गई।

हम आपको बता दे की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां मुख्य सेवक के रूप में राज्य के विकास व अंतिम व्यक्ति के कल्याण हेतु जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से देवभूमि की सेवा कर रहे है।वही उनकी धर्मपत्नी गीता धामी जो की सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की संरक्षिका व फाउंडर है, वह उक्त सामाजिक संस्था के माध्यम से पूरे प्रदेश में जनसेवा,मानव सेवा,जन जागरूकता महिला सशक्तिकरण, स्त्री स्वास्थ्य जागरूकता,नशा उन्मूलन जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक उद्देश्यों को पूर्ति कर मानव सेवा को नई ऊंचाई प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश

संस्था के उद्देश्यों व कार्यक्रमों के विषय में गीता धामी ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य सदैव समाज सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाना रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा एवं हितकारी गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री धामी व पीएम मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जनजागरूकता एवं समाज कल्याण प्रमुख है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles