चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,हल्द्वानी निवासी स्मैक तस्कर बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्मैक का परिवहन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद पुलिस को नशे की रोकथाम मामले में एक बार फिर मिली सफलता,जिले की टनकपुर कोतवाली पुलिस ने बिना नंबर की अपाची बाइक में 16.66 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते मोहम्मद यूसुफ निवासी हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है।आरोपी की बाइक सीज कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

पूरे मामले के अनुसार नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर चंपावत जनपद पुलिस पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में नशा तस्करो के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।ताजे मामले में एक बार फिर चम्पावत जनपद के टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने कोतवाल टनकपुर चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में 16.66 ग्राम अवैध स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा कोतवाल चेतन सिंह रावत के निर्देशन में टनकपुर के सैलानीगोठ के पास कच्ची नहर बंदे पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार स्मैक तस्कर मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद जान निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल निवासी मस्जिद के नीचे वार्ड नंबर 2 शारदा घाट रोड टनकपुर थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 55 वर्ष के पास से चेकिंग के दौरान 16.66 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।जिसे आरोपी बिना एनएमबीआर की अपाची बाइक में परिवहन कर रहा था।पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल अपाचे को सीज कर आरोपी स्मैक तस्कर के विरुद्ध कोतवाली टनकपुर मे एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।साथ ही आरोपी को संबंधित मामले में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ट उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर थाना टनकपुर,हे0कानि0 कमल कुमार,हेड कांस्टेबल विनोद कुमार,. हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह,हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह,हेड कांस्टेबल सोहनगिरी
कानि0 नासिर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles