चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के अलग-अलग शहरों से बरामद किए 37 खोये व चोरी हुए मोबाइल, एसपी अजय गणपति ने फोन स्वामियों को किए वापस,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- टनकपुर पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्रवाई करते हुए तमाम लोगो के खोये व चोरी हुए मोबाईल फोन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से बरामद किये । साइबर सेल की तकनीकी सहायता और सर्विलांस टीम की मेहनत से लोकेशन ट्रैक कर यह सफलता हासिल की गई।

मोबाइल फोन बरामद होने के बाद पुलिस कप्तान अजय गणपति नें स्वयं फोन स्वामियों को उनके मोबाइल सौंपे,
जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ नजर आई। कई लोग ऐसे भी थे, जो महीनों से अपने फोन की तलाश में थे, जिन्हें उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल वापस मिल पाएगा।

पुलिस कप्तान अजय गणपति नें बताया टनकपुर पुलिस ने सीओ वंदना वर्मा के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत के नेतृत्व में IMEI नंबर ट्रैकिंग, कॉल डिटेल और लोकेशन विश्लेषण के आधार पर यूपी के विभिन्न शहरों से 37 फोन बरामद किये। फोन प्राप्त करने आए लोगों ने टनकपुर पुलिस और एसपी चम्पावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस कप्तान नें कहा कि खोये व चोरी के मोबाइल फोन बरामद करने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles