चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी काठगोदाम की जगह पहली बार टनकपुर रूट से कैलाश मानसरोवर यात्रा की करी गई है शुरुवात

मानसरोवर यात्रियों के प्रथम जत्थे में भारत के विभिन्न राज्यों से 32 पुरुष 13 महिलाओं सहित कुल 45 यात्री पहुचे टनकपुर

टनकपुर (चम्पावत) – उत्तराखंड में पांच वर्ष पहले बंद हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुक्रवार की शाम को टनकपुर टीआरसी पहुंचे 45 सदस्यीय यात्रियों के पहले जत्थे के साथ आगाज हो गया। टनकपुर के कुमाऊं मंडल विकास निगम के अथिति गृह में पहुंचे यात्रियों का केएमवीएन एमडी, जीएम,जिलाधिकारी व सीएम केम्प कार्यालय के अधिकारियो ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।सभी यात्रियों को तिलक लगा व पुष्प माला पहना स्वागत किया गया।मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे के सभी यात्री रात्रि विश्राम टीआरसी टनकपुर में करने के उपरांत शनिवार सुबह पिथौरागढ़ अगले पड़ाव को रवाना होंगे।लंबे समय बाद शुरू हुई मानसरोवर यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया।

गौरतलब है की आखिरकार कोरोना काल में बंद हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का उत्तराखंड में आगाज हो गया।भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से इस बार इस यात्रा को कुमाऊं के हल्द्वानी काठगोदाम से शुरू ना कर सीएम पुष्कर धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर से शुरू किया गया है।शुक्रवार की शाम को यात्रा का पहला 45 सदस्यीय जत्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर अथिति गृह पहुंचा। जहां पर देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।शिव की भक्ति से सराबोर होकर देश के विभिन्न राज्यों से कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पहला जत्था चंपावत के टनकपुर की धरती पर जैसे ही उतरा उनका शिव शंकर के जयकारो के बीच तिलक व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।कुमाऊं के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ओर छोलीयारों की अगवानी में उन्हें कुमाऊं मंडल विकास निगम के अथिति गृह टनकपुर में सम्मान सहित लाया गया।जिलाधिकारी चम्पावत,केएमवीएन के एमडी सहित सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के अधिकारियों ने स्वयं यात्रियों की अगवानी की।भव्य स्वागत अभिनंदन को देख उत्तराखंड के टनकपुर पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्री अभिभूत नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

टीआरसी टनकपुर प्रबंधक मनोज कुमार के निर्देशन में लगी टीम द्वारा यात्रियों को वेलकम ड्रिंक में बुरांश व माल्टे का जूस स्रर्व किया गया।पहली बार हल्द्वानी काठगोदाम की जगह नए रूट टनकपुर चंपावत से शुरू हुए इस मार्ग को लेकर भी तीर्थ यात्री काफी रोमांचित नजर आए।भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं व अगवानी से प्रसन्न यात्रियों ने यात्रा व्यवस्थाओं की तारीफ की।वही सभी मानसरोवर यात्रियों ने लिपुलेक मार्ग से मानसरोवर यात्रा के लिए देश के 750 लोगो में से पहले बैच में चुने जाने को शिव शंकर का आशीर्वाद माना।जबकि पांच साल बाद इस यात्रा के उत्तराखण्ड से शुरू होने पर अपनी खुशी जाहिर कर यात्रा को हर हाल में हर वर्ष जारी रखने की भारत सरकार से अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

कैलास मानसरोवर यात्रियों में उत्तराखंड,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र, तमिलनाडु छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित राज्यों के यात्री पहले जत्थे में टनकपुर पहुंचे।

उत्तराखंड में पांच साल बाद शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर के पहले जत्थे की अगवानी करने पहुंचे कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने यात्रा विषय में जानकारी देते हुए बताया की इस बार यात्रा मार्ग को टनकपुर से शुरू करने के पीछे कारण यह है की देश भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को पूरे कुमाऊं का भ्रमण भी कराया जाय।इसलिए आने वाले कुल पांच जत्थों में प्रत्येक में पचास यात्री का आंकड़ा रहेगा,पहले जत्थे में 45 यात्री उत्तराखंड पहुंचे है।कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुवात टनकपुर चंपावत से होकर वापसी में अल्मोड़ा के रास्ते होगी।ताकि देश भर के यात्री मानारोवर दर्शन के साथ कुमाऊं के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को टच कर सके।इसके साथ ही उन्होंने यात्रा सुविधाओ को भी इस बार बढ़ाने व बेहतर किये जाने की जानकारी दी ।जबकि जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थ यात्रियों को चम्पावत में बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने की प्रतिबद्धता के विषय में बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा इस बार चम्पावत जिले से मानसरोवर यात्रा शुरू कर पर्यटन प्रदेश की अवधारणा को आगे बड़ाने की बात कही।उन्होंने कहा की पहले जत्थे में टनकपुर पहुंचे मानसरोवर यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया है।जबकि शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री सभी यात्रियों को हरी झंडी दिखा आगे के पड़ाव हेतु रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

वर्ष 2025 में धर्म आस्था आध्यात्म से सराबोर कैलाश मानसरोवर यात्रा का एक बार फिर से शुरू होना प्रदेश के धार्मिक पर्यटन बेहतर स्वरूप में आगे बड़ाने हेतु सहायक होगा।वही देश भर से आने वाले तीर्थ यात्री उत्तराखंड के कुमाऊं के नैसर्गिक सौंदर्य व धार्मिक पर्यटन से भी रूबरू होंगे ।उत्तराखंड सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ मिल देश भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के माध्यम से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए के प्रयास किए गए है।उत्तराखंड की संस्कृति,प्रमुख खाद्य पदार्थो से यात्रियों को रूबरू करा बेहतरीन आतिथ्य देने का पूर्ण प्रयास पहले जत्थे के यात्रियों को देने का प्रयास किया गया है।जिससे मानसरोवार यात्रा के पहले जत्थे के सभी यात्री राज्य सरकार की सुविधाओ से भी बेहद खुश नजर आए।शनिवार सुबह को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी स्वयं टनकपुर टी आर सी पहुंच कैलाश मानसरोवर यात्रियों से संवाद कर उन्हें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अगले पड़ाव हेतू हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे।

इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक के एम वी एन विनीत तोमर, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, जी एम के एम वी एन विजय नाथ शुक्ल,उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, सी एम प्रतिनिधि दीपक रजवार,सी एम कैम्प कार्यालय प्रभारी केदार सिंह बृजवाल, राजपाल सिंह चौहान,टी आर सी प्रबंधक टनकपुर मनोज कुमार,सीओ वंदना वर्मा,सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेl

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles