चंपावत: बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए जी जान से प्रयास में जुटे हुए हैं शिक्षक सामश्रवा आर्य,स्कूली बच्चों को नशे को लेकर किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत में चल रहे ‘डांस आडिशन’ के दौरान नशा हटाओ जीवन बचाओ के अन्तर्गत संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य व शिक्षक सुनील भट्ट ने उपस्थित बच्चों समेत आए अभिभावकों को भी जागरूक किया।शिक्षक आर्य ने नशामुक्ति संकल्प हस्ताक्षर अभियान में पचास बाल कलाकारों को जोड़ा तथा जागरूक कर बताया कि साहित्य संगीत व कला के तीनों प्रतिभाएँ ऐसी हैं जो जीवन को आदर्श बनाने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्त्व को बुरे व्यसनों से दूर रखने में भी मदद करतीं हैं।जिससे हम कभी भी नशाखोरी व जुआखोरी जैसे निन्दनीय अपराधों मेंं नहीं फँसते। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की कला-कौशलता को समझें और प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

इससे वे बुरे मार्गों पर भी जाने से बच सकेंगे। इस अवसर पर भीमदत्त पन्त, उमेश राम, ज्वाला,प्रियंका, भावना, रेशमा,सावित्री,पूजा, दीपा,कविता, हेमा,हौंशिला,ममता, जानकी,सुनीता,गीता, अनीता, अंजू, काव्या,भूमिका, मयंक व शशांक आदि लोगों उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles