चंपावत: दस दिवसीय गोल्ज्यू महोत्सव का हुआ शुभारंभ,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने फीता काट महोत्सव का किया आगाज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता चंपावत।

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिला मुख्यालय में भव्य झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जनपद में दस दिवसीय गोलज्यू महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन मौके पर महिलाओं व छात्राओं ने आर्कषक व पारम्परिक परिधानों में जीजीआईसी से आयोजन स्थल गोरलचौड़ मैदान तक भव्य कलश यात्रा/झांकी निकाली।

सांसद लोकसभा (अल्मोड़ा) अजय टमटा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और मनमोहक लोक नृत्य पेश किए। साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत जय भूमसेन थारू उत्थान समिति बनबसा व जय गोल्ज्यू जन्म भूमि सांस्कृतिक केंद्र चंपावत द्वारा मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि गोरल महोत्सव के आयोजन को हमारी संस्कृति को संरक्षण के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साथ लोगों व स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक मंच प्राप्त होगा। इस भव्य आयोजन से लोगों को अपनी विभिन्न प्रकार की परंपरा व संस्कृति देखने का भी अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। द्वारा दस दिवशीय मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए सभी से इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की।महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, समस्त पालिका सभासद, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडे,सतीश पांडेय,नरेन्द्र लडवाल,विभिन्न जनप्रतिनिधि, नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश अधिकारी,वरिष्ठ जन, गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles