चंपावत: जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ समापन, बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देख दर्शक हुए भाव विभोर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

संस्कृत भाषा ही नहीं इसमें छुपी हुई है देश की आत्मा- डा.विनय

लोहाघाट(चंपावत)- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में हुई जीजीआईसी लोहाघाट में प्रतियोगिताओं का विद्वानों की उपाथिति में पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय पी जी कॉलेज चंपावत के प्रो. विनय विद्यालंकार ने कहा संस्कृत भाषा ही नहीं, वह भारत की ऐसी आत्म है, जिसमें शताब्दियों पुराना ज्ञान विज्ञान, भारतीय संस्कार, रोजगार एवं आत्मसम्मान की भावनाएं छुपी हुई है। जहां यह भाषा बोली जाती है इसका उच्चारण किया जाता है वह स्थान दिव्य हो जाता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में
डा. कीर्ति बल्लभ शक्टा ने कहा जिस भाषा के उच्चारण मात्र से व्यक्ति का मन मस्तिष्क पवित्र हो जाता है, उस भाषा का महत्त्व क्या बताना है, जिसकी कोख से सभी भाषाओं की उत्पत्ति हुई है। शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोक राम आर्य, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.बी.एस धामी,
संभाग निरीक्षक कुमाऊं जगदीश पांडे, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश पुनेठा,जगदीश अधिकारी ने सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में अपने को समर्पित कर चुके जिला संयोजक हरीश कलौनी, सह संयोजक कै. सतीश जोशी, ब्लॉक संयोजक भगवान जोशी, डा हरिशंकर गहतोड़ी, वेद प्रकाश पंत,गोकुलानंद भट्ट, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डे ने अपनी ओर से पुरस्कृत कर उन्हें सम्मान दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो.विनय,हेम चन्द्र तिवारी, डा. भूप सिंह धामी, उमापति जोशी, रेबाधर बिनवाल, राजू शंकर जोशी, विद्यासागर लोहनी, कु.कंचन अवस्थी, कैलाश चंद्र जोशी, दीपा पाण्डे, बृजेश गहतोड़ी एवं अभिलेखीकरण व अन्य व्यवस्थाओं में देवराज ओमरे,नीता लोहनी, ईश्वरी दत्त पंत,बीना जोशी,नमिता पंत ने सहयोग किया।जिला संयोजक कलौनी ने मेजबान विद्यालय परिवार समेत सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

आशुभाषण में त्रिलोक सिंह, पूजा गोस्वामी,तनूजा,श्लोकोच्चारण में रक्षिता पांडे, गायत्री पाण्डे,अग्रजा,
वाद विवाद में
राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट,राईका दियारतोली,राईका पनिया,
नाटक प्रतियोगिता में मां बाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा,
राईका दियारतोली,
राईका पाटी, समूह गान में पं.दी.द.इ.का.इंद्रपुरी, राईका चंपावत, राबाईका खेतीखान, समूह नृत्य में राबाईका लोहाघाट, राईका पाटी, राईका बापरू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत खटीमा में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया शुभारंभ,16 राज्यो के 192 खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग,सीएम ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रवास की भी इस अवसर पर करी घोषणा
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles