चंपावत: तीन दिवसीय विशाल आयुष एवं आयुष चिकित्सा शिविर रविवार से होगा आयोजन,आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा की ओर लोगों को और निकट लाने का मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है प्रयास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत कार्यालय परिसर में तीन दिनी विशेष आयुष, होम्योपैथिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। 25 फरवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिनी चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को महंगी एवं साइडी फेक्ट करने वाली दवाओं से बचाकर उन्हें एक ऐसी प्राकृतिक, जड़ी बूटियां से निर्मित दवाओं का प्रयोग कर स्वस्थ रहने एवं पंचकर्म, क्षारसूत्र, मर्म चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा आदि के साथ विभिन्न रोगों के निवारण के लिए बगैर दवा के योग एवं प्राणायाम के माध्यम से भी आरोग्य प्राप्त करने के साथ खान-पान एवं नियमित जीवनशैली से शरीर को स्वस्थ और सुडौल बनाए रखने के उपाय बताए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा मॉडल जिला चंपावत को आयुर्वेद के क्षेत्र में भी मॉडल बनाने की दिशा में यह प्रयास किया जा रहे हैं मुख्यमंत्री का मानना है कि चंपावत जिले की भौगोलिक परिस्थितियों में यहां पग पग में जड़ी बूटियां का विपुल भंडार है। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वह अज्ञानता से उन्हें अपने पैरों से कुचल देते हैं। यह शिविर सभी लोगों को अपने रोगों का स्वयं निवारण करने मैं भी सक्षम हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

इस शिविर के माध्यम से लोगों को हमारे आसपास उपलब्ध जड़ी बूटियां एवं प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर लोग स्वयं अपने रोगों का भी उपचार करने में सक्षम हो सकते हैं।शिविर का संयोजन कर रहे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सिंह के अनुसार शिविर में रोगी के शरीर की प्रकृति (बाद, पित्त कफ) का भी परीक्षण करने,अग्निकर्म,डिजिटल नाड़ी परीक्षण के साथ निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

शिविर के आयोजन की सभी व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। डॉ सिंह के अनुसार शिविर के आयोजन में सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के अलावा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक इस आयोजन में जुड़े हुए हैं। शिविर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ सिंह एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अशोक नगरकोटी ने लोगों से उक्त शिविर का पूरा लाभ जाने की अपील की है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा चंपावत को मॉडल जिला बनाने के क्रम में हर क्षेत्र में जिले को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित कर लोगों को ऐसी चिकित्सा पद्धति से जोड़ा जा रहा है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मुख्यमंत्री ने भी लोगों से शिविर का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles