चंपावत: वर्ष 2024 में मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम को चंपावत पुलिस ने चार करोड़ से अधिक राशि के मादक पदार्थ किए बरामद,60 किलो चरस,सवा किलो स्मैक, साढ़े नौ किलो गांजा,सवा किलो गांजा,830 नशे के इंजेक्शन,सहित 333 नाली अवैध भांग की खेती की नष्ट,एनडीपीएस में 56 अभियोग पंजीकृत कर 82 लोगो की हुई गिरफ्तारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एसपी चंपावत अजय गणपति ने नशा मुक्त चंपावत अभियान के तहत मीडिया के समक्ष रखा वर्ष भर का नशे रोकथाम को की गई कार्यवाही का आंकड़ा

चंपावत(उत्तराखंड)- नशा मुक्त चंपावत अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने गुरुवार को वर्ष 2024 की सबसे बड़ी चरस बरामदी जहां की,वही पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ वर्ष 2024 में किए गए बेहतरीन कार्य का आंकड़ा मीडिया से साझा किया।जिले के एसपी ने बताया की चार करोड़ की राशि के मादक पदार्थ वर्ष 2024 में अभी तक जनपद पुलिस के विभिन्न थानों में बरामद किए जा चुके है।

अभी तक आंकड़ों की अगर बात करे तो जिले भर में पुलिस ने कुल 56 अभियोग एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 82 नशा तस्करो की गिरफ्तारी गई।इसके साथ ही नशा मुक्त चंपावत जनपद बनाने को लेकर जिले भर की पुलिस टीम संकल्पित है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

चंपावत जनपद पुलिस द्वारा जिले को नशामुक्त आदर्श चम्पावत बनाने के सपनो को साकार करने के अभियान के तहत वर्ष भर में नशा रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों का आंकड़ा जिले के कप्तान अजय गणपति द्वारा गुरुवार को जिले की मीडिया के समक्ष रखा गया। मीडिया से रूबरू होते हुए जिले के कप्तान अजय गणपति ने बताया कि गुरुवार को चंपावत जनपद में वर्ष 2024 की सबसे अधिक मात्रा की जहां चरस बरामदगी 11 किलो 200 ग्राम पुलिस टीम द्वारा की गई।वही वर्ष भर के अभी तक के आंकड़ों में नजर डाले तो जिले के विभिन्न थानों में नशे की रोकथाम को लेकर पुलिस टीम ने बेहतरीन काम किया है।
जिले में चम्पावत पुलिस द्वारा नशा मुक्त चम्पावत अभियान के क्रम में नशा तस्करों के विरूद्ध कमर तोड़ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में अबतक नशा तस्करो के विरूद्ध न 56 अभियोगों एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

जिनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 03 करोड 84 लाख कीमत की 1.280.996 किलोग्राम स्मैक बरामद की गयी। वही बात चरस बरामदगी की करे तो 60 लाख लगभग रू0 की की लागत की कुल 60.519 किलोग्राम चरस नवंबर माह तक बरामद की गयी है। इसके अलावा 2.38 लाख रू0 की 9.555 किलोग्राम गांजा,4 लाख रू0 लगभग की 1.300 किलोग्राम अफीम, 33 हजार 600 रू0 लगभग के 840 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये है। जबकि विभिन्न थाना क्षेत्रों में 333 नाली अवैध भांग की खेती को भी पुलिस कार्यवाही के दौरान नष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

वही एसपी अजय गणपति के अनुसार नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ –साथ जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा जनजागरूकता गोष्ठी के माध्यम से स्कूल-कालेजों, स्थानीय बाजारो, गांवो-कस्बों, नगरों आदि मे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओ, स्थानीय लोगों, युवाओं को नशे से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करते हुए भी युवाओ तथा लोगो को नशे से बचाव हेतु पुलिस टीम जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है। युवाओं को नशे से दूर करने सहित नशे मुक्त चम्पावत अभियान को लेकर जनपद पुलिस पूर्ण संकल्पित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles